श्री सिद्ध चक्र विधान में किया पूजन, 256 अर्घ्य किए समर्पित
श्री अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर मंडी बड़ौत में चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में पूजन किया। ...और पढ़ें

बागपत, जेएनएन। श्री अजितनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर मंडी बड़ौत में चल रहे श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में छठे दिन इंद्र- इंद्राणियों ने मंडल पर 256 अर्घ्य समर्पित किए गए।
व्याख्यान वाचस्पति पंडित श्रेयांस कुमार जैन के निर्देशन में जैन श्रद्धालुओं ने अजितनाथ भगवान की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया। शांतिधारा सौधर्म इंद्र दिनेश कुमार अतिशय जैन द्वारा की गई। नित्य नियम पूजन में नवदेवता पूजन, भगवान पारसनाथ पूजन और भगवान महावीर स्वामी की पूजन की गई। संगीतकार संजय म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा गाए मधुर भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान की पूजन में सिद्ध भगवान की अष्ट द्रव्यों से पूजा की गई और मंडल पर 256 अर्ध समर्पित किए गए। रात्रि में मंदिर में आरती, प्रश्नमंच और एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विधान में सुभाष जैन, मुकेश जैन, दिनेश जैन, अंकुर जैन, शुभम जैन, रश्मि जैन, विपिन जैन, डिपल जैन, इंद्राणी जैन, अतिशय जैन, रजनी जैन, सरला जैन, वरदान जैन, प्रदीप जैन, पंकज जैन, राजेश जैन, वकील चंद जैन आदि उपस्थित थे।
उधर, श्री 1008 पार्श्वनाथ मंदिर नेहरू में श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ मंदिर कमेटी के तत्वावधान में चल रहे अष्टानिक महापर्व के पांचवे दिवस श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में छठे दिन पंडित नरेश जैन के सानिध्य में सौधर्म इंद्र संजय जैन, रश्मि जैन, यज्ञनायक जयपाल जैन, शकुंतला जैन, धनपति कुबेर निशु जैन, माही जैन ने रत्न वर्षा की गई। विधान में सत्येंद्र जैन, अनिल जैन, आदीश जैन, रवि जैन अमन जैन आदि ने भाग लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।