श्रमिक कार्ड योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को होगा फायदा
व्यापारी संघ की ओर से श्रमिक कार्ड योजना के अतंर्गत मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्रम कार्ड शिविर का शुभारंभ जिला श्रम अधिकारी ने किया।

बागपत, जेएनएन। व्यापारी संघ की ओर से श्रमिक कार्ड योजना के अतंर्गत मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित श्रम कार्ड शिविर का शुभारंभ जिला श्रम सहायक आयुक्त विनीता सिंह ने किया। उन्होंने श्रमिक कार्ड योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन करके श्रम कार्ड बनवाने का आह्वान किया। वहीं व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि श्रमिक कार्ड बनने से श्रमिकों को दुर्घटना बीमा, आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज, आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केंद्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में आसानी होगी। शिविर में आशु व प्रवीण गुप्ता ने 132 व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन करके श्रमिक कार्ड बनाए। साथ ही उन्होंने बताया कि आज बुधवार को खेकड़ा में श्रम कार्ड शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, राजीव गोयल, अतुल गोयल, अंकित शर्मा, मनोज गुप्ता, ओमपाल आर्य आदि मौजूद रहे।
घुड़चढ़ी में डीजे से विद्युत केबिल टूटने पर झगड़ा, तोड़फोड़
संवाद सूत्र, अमीनगर सराय : ग्राम खिदौड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे से विद्युत केबिल टूटने पर एक परिवार के सदस्यों ने झगड़ा किया। लोगों से मारपीट तथा डीजे में तोड़फोड़ की। दूल्हे की बहन से मंगलसूत्र छीना गया।
ग्राम खिदौड़ा निवासी अरुण ने पुलिस से शिकायत की कि उनके द्वारा सोमवार की रात युवक सचिन की घुड़चढ़ी में डीजे बजाया जा रहा था। डीजे बजाते समय रास्ते में बीच से गुजर रहा विद्युत केबिल डीजे की गाड़ी से उलझकर टूट गया। इस वजह से पड़ोस के एक परिवार के सदस्य झगड़े पर उतारू हो गए।
विद्युत केबिल जुड़वाने का आग्रह किया, लेकिन विपक्षियों ने सुनवाई नहीं की। मारपीट तथा डीजे में तोड़फोड़ की। आरोप है कि दूल्हे के स्वजन ने आरोपितों से झगड़ा न करने की विनती की, लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई। दूल्हे की बहन का सोने का मंगलसूत्र, स्मार्ट मोबाइल छीनकर ले गए। इससे हंगामा हुआ। आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उधर सिघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि डीजे से विद्युत केबिल टूटने पर मामूली विवाद हुआ था। इस मामले में कार्रवाई नहीं कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।