Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही बृजेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 05:50 PM (IST)

    अचार शायद ही किसी घर की रसोई में नहीं होगा।

    महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही बृजेश

    बागपत, जेएनएन। अचार, शायद ही किसी घर की रसोई में नहीं होगा। इस अचार ने गांव बिजवाड़ा की बृजेश जैसी महिलाओं की तकदीर ही बदल दी। अचार बनाकर बृजेश के साथ ही गांव की अन्य महिलाओं ने मुफलिसी को मात दी और स्वरोजगार की राह पकड़ी। अचार बेचकर आर्थिक रूप से सशक्त हुई महिलाएं आत्मनिर्भर बन गई। आज महिलाओं द्वारा बनाया गया अचार जिले में ही नहीं आसपास के जिलों में भी पसंद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के गांव बिजवाड़ा की बृजेश ने वर्ष 2019 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गोपालजी स्वयं सहायता समूह गठित किया। समूह की सदस्य महिलाओं ने बचत करके धनराशि एकत्र कर आचार बनाने का कार्य शुरू किया। समूह को विभाग द्वारा भी एक लाख रुपये की धनराशि दी गई है। समूह की महिलाओं द्वारा अचार बनाने का कार्य अब गति पकड़ चुका है। समूह की महिलाएं आम, नींबू, हरी मिर्च, टीट, आंवला, करौंदा व कमल ककड़ी का अचार का अचार बनाती हैं। आंवला, सेब के मुरब्बे के अलावा टमाटर की चटनी भी तैयार की जाती है।

    --------

    ऐसे होती है अचार की आपूर्ति

    -समूह अध्यक्षा बृजेश ने बताया कि समूह की सदस्या अनिता, सरोज, रामवती, सीमा, बाला, शिमला, इमराना, पूजा, मोमिना, खातून आदि के सहयोग से तैयार अचार की जनपद की समूहों से जुड़ी महिलाओं को आपूर्ति होती है। वे अपने गांवों में आपूर्ति करती है। इसके अलावा आसपास के गांवों व दूसरे जनपदों में भी आचार आपूर्ति किया जा रहा है। अचार की कीमत 80 रुपये से 150 रुपये किग्रा तक हैं।

    --------

    अचार से पकड़ी स्वरोजगार की राह

    --राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक प्रबंधक अंकुश चतुर्वेदी ने बताया कि महिलाओं ने अचार के जरिए स्वरोजगार की राह पकड़ी है। है। फिलहाल बृजेश के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार अचार की बिक्री कराई जा रही है। प्रत्येक ग्राम संगठन में बैठक कराकर अचार की जानकारी दी जाती है। जनपद के समूहों में समूह सखी के माध्यम से अचार की जानकारी देकर बिक्री कराया जा रहा है।