Baghpat News: जेठ ने किया दुष्कर्म, दूसरी बेटी होने पर मायके में छोड़ा फिर पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक
Baghpat News बागपत निवासी महिला के अनुसार वर्ष 2015 में उसका निकाह जिला गौतमबुद्धनगर निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद बेटी को जन्म दिया तो सास ने म ...और पढ़ें

बागपत, जागरण संवाददाता। खेकड़ा कोतवाली के एक गांव की महिला से जेठ ने चाकू के बल पर दो बार दुष्कर्म किया। वहीं महिला को पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
2015 में हुआ था निकाह
कोतवाली में दी तहरीर में महिला ने बताया कि 2015 में उसका निकाह जिला गौतमबुद्धनगर निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद बेटी को जन्म दिया, तो सास ने मायके से एक लाख रुपये लाने की बात कही। नहीं लाने पर आए दिन मारपीट व प्रताड़ना झेलती रही। आरोप है कि 2019 में वह अपने कमरे में बेटी के साथ सो रही थी। तभी जेठ कमरे में पहुंचा और बेटी पर चाकू तानकर उसके साथ दुष्कर्म किया। करीब एक साल बाद पति को इस संबंध में बताया तो उसने किसी से शिकायत करने पर बेटी व उसे जान से मारने की धमकी दी।
मायके में रह रही है महिला
जून 2020 में दूसरी बेटी को जन्म दिया, तब सास ने उसे मायके से साथ ले जाने से इनकार कर दिया। बीते दिनों तक वह मायके में दोनों बेटियों के साथ रह रही थी। कुछ दिन ससुराल में भी रही, लेकिन फिर पति उसे दोनों बेटियों के साथ मायके छोड़ गया। बताया कि गत दिनों जेठ मायके आया अकेला पाकर उसके साथ चाकू के बल पर फिर दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद पति ससुराल में आकर रहने लगा और यहीं से नौकरी पर गौतमबुद्धनगर आने जाने लगा।
25 सितंबर को दिया तीन तलाक
उसने फिर जेठ की हरकत की शिकायत की तो धमकी दी गई। कुछ दिन बाद वह फिर अपने घर चला गया। आरोप है कि गत 25 सितंबर की सुबह पति ने फोन कर उसे तीन तलाक दिया। पीड़िता ने जेठ, पति व सास पर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर डीके त्यागी का कहना है कि मामले की जांचकर कार्रवाई करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।