Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat Chunav 2026: यूपी के पंचायत चुनाव को लेकर लेटेस्ट अपडेट, इस महीने तक तैयारी हो जाएगी मतदाता सूची

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:32 PM (IST)

    बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ग्राम पंचायतों का परिसीमन कराएगी जिसके लिए जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगा गया है। जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है और बीएलओ व पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी। मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति प्रस्ताव भेजेगी।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव की सितंबर तक तैयारी हो जाएगी मतदाता सूची

    जागरण संवाददाता, बागपत। अगले वर्ष अप्रैल-मई में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार पहले ग्राम पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन कराने जा रही है। इसके संबंध में ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायतों और राजस्व ग्रामों के आंशिक पुनर्गठन का प्रस्ताव 5 जून तक मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विभिन्न जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर-अक्टूबर तक निर्वाचन नामावली तैयार कर ली जाएगी। प्रशासन की ओर से बीएलओ और पर्यवेक्षक की तैनाती की तैयारी शुरू कर दी गई है।

    राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदेश होने के बाद जिले में बूथ लेवल आफिसर व पर्यवेक्षक की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की तैयारियां कर दी गई हैं।

    बूथ लेवल आफिसर में लेखपाल, जूनियर बेसिक स्कूलों के अध्यापक, शिक्षा मित्र, सरकार के नियंत्राणाधीन सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, निकायों के उपयुक्त कर्मचारी या ग्राम स्तरीय कार्मिक नियुक्त किए जा सकेंगे, वहीं पर्यवेक्षक पर राजस्व निरीक्षक, सहायक विकास अधिकारी, कृषि निदेशक, सीनियर बेसिक स्कूलों के अध्यापक आदि नियुक्त किए जाएंगे।

    जून में मतदाता सूची का प्रकाशन कराने पूर्व सर्वे किया जाएगा। पुरानी सूची से मृतकों आदि के नाम हटाने का काम होगा। यह कार्य सितंबर-अक्टूबर तक पूरा करने का प्रयास है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से निर्वाचन से संबंधित आवश्यक प्रपत्र लिए जा रहे हैं।

    डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति भेजेगी प्रस्ताव

    शासन में निदेशक पंचायती राज विभाग अमित कुमार सिंह ने डीएम को निर्देशित किया है कि 23 मई 2025 में निहित प्रविधान के अनुसार जिले के प्रभावित विकास खंड की ग्राम पंचायतों, राजस्व ग्रामों को संशोधित अधिसूचना के माध्यम से हटाया जाएगा।

    इसके लिए अवशेष ग्रामों को आवश्यकतानुसार निकटस्थ ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने के लिए डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति प्रस्ताव में प्रारूप सारणी-वन पर तीन प्रतियों में यदि कोई विकास खंड प्रभावित है तो उसकी जनसंख्या के आंकड़े प्रारूप-2 व प्रारूप-3 पर प्रमाण पत्र कि कोई ग्रामीण क्षेत्र, पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित होने से शेष नहीं रह गया है। यह पांच जून तक भिजवाना होगा।

    बीएलओ व पर्यवेक्षक की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। शासन के निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन से संबंधित आवश्यक प्रपत्र लिए जा रहे हैं। -पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व