UP News: बागपत में कार बनी आग का गोला, ममेरे-फुफेरे भाई झुलसे
बागपत में चमरावल-पांची मार्ग पर एक चलती कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार दो ममेरे-फुफेरे भाई झुलस गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। दमकल कर्मियों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता,बागपत। चमरावल-पांची मार्ग पर एक कार आग का गोला बन गई। उसमें सवार ममेरे-फुफेरे भाई झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक घंटे बाद पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। हादसे की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के ग्राम पूठड निवासी योगेंद्र वर्तमान में मुरादनगर (गाजियाबाद) में रहते है। वह अपने ममेरे भाई मनोज निवासी सुराना (गाजियाबाद) के साथ किसी काम से बुधवार को कस्बा खेकड़ा में कार से आए थे। वह दोनों दोपहर करीब दो बजे वापस मुरादनगर लौट रहे थे।
चमरावल-पांची रोड पर ईंट भट्ठे के पास पहुंचे तो कार में अचानक जलने की दुर्गंध आने लगी। योगेंद्र ने कार साइड में खड़ी कर जैसे ही बोनट खोला तो कार में आग लगी थी, जिससे योगेंद्र झुलस गए। गाड़ी में बैठे मनोज भी खिड़की खोलकर भाग खड़ा हुए। आग में मनोज भी झुलस गए।
देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों रोके गए। घटना की पुलिस व फायर सर्विस को सूचना दी गई।
करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। झुलसे योगेंद्र व मनोज को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया। माना जा रहा है कि कार में आग शार्ट सर्किट से लगी है, सही पता एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट से चलेगा।
चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि कार में आग लगने से दो लोग झुलसे गए। प्राथमिक जांच में सामने आया कि शाट सर्किट से आग लगी है। जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।