नलकूप आपरेटर की गला दबाकर हत्या
नलकूप आपरेटर की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। विरोध में स्वजन व ग्रामणों ने शव नहीं उठने दिया।

बागपत, जेएनएन। नलकूप आपरेटर की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी। विरोध में स्वजन व ग्रामीणों ने तीन घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। फोरेंसिक व डाग स्क्वाड टीम ने भी जांच की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
शाहपुर बाणगंगा गांव के बाहरी हिस्से में वन क्षेत्र के पास जल निगम का पेयजल ओवरहेड टैंक है, जिसके नलकूप पर गांव निवासी 50 वर्षीय राजबीर राणा पुत्र नत्थू राणा आपरेटर थे। रविवार रात को वह टैंक परिसर के एक कमरे में सो रहे थे। सोमवार सुबह जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनका पुत्र अजय वहां पहुंचा। चारपाई पर पिता का शव पड़ा देखकर उसने स्वजन व पुलिस को जानकारी दी। स्वजन के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव नहीं उठने दिया। स्वजन की मांग पर सीओ बागपत अनुज मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे। घटना का शीघ्र राजफाश का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए।
पोस्टमार्टम में खुलेगा मौत का राज
राजबीर की मौत का कारण ग्रामीण व स्वजन गला दबाना बता रहे हैं। पुलिस की जांच में कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि राजबीर की गर्दन पर निशान बने हुए थे, जो नीले पड़ चुके थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
तीन माह पूर्व मिली थी जिम्मेदारी
राजबीर को आपरेटर की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान राजेंद्री ने तीन माह पूर्व दी थी। इससे पहले पूर्व प्रधान ने गांव के ही एक व्यक्ति को आपरेटर नियुक्त किया था, जिसे हटा दिया था। स्वजन पूर्व आपरेटर पर हत्या शक जता रहे हैं। पुलिस ने पूर्व आपरेटर सहित दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीओ अनुज मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।