Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bagpat News: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पलटे कैंटर से टकराया ट्रक; चालक की मौत

    ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के नजदीक एक पलटे हुए कैंटर से ट्रक टकरा गया जिससे बदायूं के ट्रक चालक की मौत हो गई। चालक नोएडा से स्पेयर पार्ट्स लेकर हरियाणा जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात को सुचारू किया। कैंटर में धनिया लदा था और टायर पंक्चर होने से पलटा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Gaurav Kumar Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 12 Jun 2025 06:49 PM (IST)
    Hero Image
    बड़ागांव में एक्सप्रेस-वे पर पलटा कैंटर और जमीन पर रखा सील हुआ चालक का शव।

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव के पास किनारे पर पलटे कैंटर से ट्रक टकरा गया। हादसे में बदायूं के ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर पुलिस ने आवागम सुचारू कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदायूं के दानपुर गांव निवासी हृदेश पुत्र ओमप्रकाश ट्रक चालक था। बुधवार रात नोएडा से मारुति के स्पेयर पार्ट्स लेकर हरियाणा के लिए निकला था। गुरुवार सुबह करीब छह बजे जैसे ही ट्रक बड़ागांव के पास पहुंचा तो किनारे पर पलटे कैंटर से टकरा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बड़ागांव से चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मुश्किल से ट्रक में फंसे चालक हृदेश को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर फोन से मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दी। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। वहीं, पलटे हुए कैंटर में धनिया लदा था जिसे लेकर चालक गाजियाबाद से हरियाणा के जींद जा रहा था।

    पुलिस के अनुसार रात में किसी समय में टायर पंक्चर होने से कैंटर पलटा था। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि पलटे हुए कैंटर से ट्रक टकराने से चालक की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।