Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में नुकसान से परेशान हेड कांस्टेबल की पत्नी ने दी जान, लगातार मिल रही थी धमकियां

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:52 PM (IST)

    यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बागपत पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक बबली (इनसेट में) के स्वजन व ग्रामीण। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागपत। शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मामले में परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गुरुवार को बागपत में पोस्टमार्टम हाउस पर पहुुंचे दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी दीपक ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बहन बबली की शादी फरवरी 2024 में राजपुर-खामपुर गांव निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल कपिल से हुई थी। कपिल फिलहाल हाथरस में तैनात है। 

    शादी से पहले से बबली ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी और इसी दौरान उसने एक निवेशक के 13.5 लाख रुपये शेयर बाजार में लगवाए, जिनसे काफी रकम डूब गई। 

    रकम डूबने के बाद निवेशक ने लगातार धनराशि की मांग की, जिस पर बबली ने छह लाख रुपये वापस भी कर दिए, लेकिन इसके बावजूद निवेशक ने दबाव बनाना जारी रखा और धमकियां देने लगा।

    लगातार तनाव झेल रही बबली ने बुधवार शाम राजपुर-खामपुर गांव स्थित अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसका वॉट्सएप भी हैक कर रखा है, जिससे वह मैसेज भी करता है।

    परिजनों ने नहीं दी शिकायत

    घटना के बाद जब पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने किसी भी तरह की लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि अब तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है इसलिए आत्महत्या का मामला मानकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के शिकायत दर्ज कराए जाने पर आगे की जांच की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Unnao News: लापता स्वास्थ्य कर्मी ने जिला अस्पताल में किया 16 लाख गबन, बहनोई बोला- गलत आरोप मढ़ा जा रहा

    यह भी पढ़ें: अखिलेश बोले- गोशालाओं से आ रही भ्रष्टाचार की दुर्गंध, केशव ने किया पलटवार; सत्ता हाथ से गई तो फर्क भूल गए