शेयर बाजार में नुकसान से परेशान हेड कांस्टेबल की पत्नी ने दी जान, लगातार मिल रही थी धमकियां
यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बागपत। शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। मामले में परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया।
यह है पूरा मामला
गुरुवार को बागपत में पोस्टमार्टम हाउस पर पहुुंचे दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी दीपक ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बहन बबली की शादी फरवरी 2024 में राजपुर-खामपुर गांव निवासी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल कपिल से हुई थी। कपिल फिलहाल हाथरस में तैनात है।
शादी से पहले से बबली ऑनलाइन निवेश कराने का काम करती थी और इसी दौरान उसने एक निवेशक के 13.5 लाख रुपये शेयर बाजार में लगवाए, जिनसे काफी रकम डूब गई।
रकम डूबने के बाद निवेशक ने लगातार धनराशि की मांग की, जिस पर बबली ने छह लाख रुपये वापस भी कर दिए, लेकिन इसके बावजूद निवेशक ने दबाव बनाना जारी रखा और धमकियां देने लगा।
लगातार तनाव झेल रही बबली ने बुधवार शाम राजपुर-खामपुर गांव स्थित अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने उसका वॉट्सएप भी हैक कर रखा है, जिससे वह मैसेज भी करता है।
परिजनों ने नहीं दी शिकायत
घटना के बाद जब पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने किसी भी तरह की लिखित शिकायत देने से इनकार कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि अब तक परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है इसलिए आत्महत्या का मामला मानकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। परिजनों के शिकायत दर्ज कराए जाने पर आगे की जांच की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।