रेल रोको कार्यक्रम की सफलता को बनाई रणनीति
संयुक्त किसान मोर्चा सिधु बार्डर के आह्वान पर गुरुवार को रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बागपत, जेएनएन। संयुक्त किसान मोर्चा सिधु बार्डर के आह्वान पर गुरुवार को रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसान यूनियन की जिला इकाई की बैठक कर रणनीति बनाई।
बुधवार को यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजपाल सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में गुरुवार को एक बजे से चार बजे तक रेल रोको कार्यक्रम को सफल बनने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम ट्रैक पर बैठेंगे। बैठक में चौधरी सुमेर सिंह आर्य ने हरियाणा की अपेक्षा यूपी के किसानों से प्रति हार्स पावर पांच गुना अधिक बिल वसूलने पर रोष व्यक्त किया और किसानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की। बिजली बिलों के मुद्दे पर एक मार्च से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया। इस मौके पर चौधरी ब्रजपाल सिंह, बलजोर सिंह आर्य, कृपाल सिंह, धीर सिंह, धर्मपाल सिंह, ओमप्रकाश फौजी, मगन सिंह, विपिन तोमर, राजगुरु, पुष्पेंद्र, सूबे सिंह, विक्रम सिंह आर्य आदि मौजूद रहे। तैनात रहेगा पुलिस बल
कार्यवाहक एसओ व लोनी चौकी प्रभारी नीरज गुप्ता ने बताया कि किसान आंदोलन को देखते हुए बड़ौत, बागपत, लोनी, खेकड़ा स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। ट्रेनों का संचालन बाधित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरपीएफ के 65 जवान चारों रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं। इनके अलावा शामली से आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर, दो एसआई तथा बड़ौत, रमाला, बिनौली, छपरौली थाने का पुलिस बल तैनात रहेगा। खेल के विवाद में चले बल्ले, तीन लोग घायल
बुधवार को नगर मे पाठशाला मार्ग पर बच्चे खाली प्लाट में क्रिकेट खेल रहे थे। कुछ बच्चे वहां बैठकर क्रिकेट देख रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे को गेंद लगने वे वह घायल हो गया।
पता लगने पर घायल बच्चे के और युवकों के परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजनों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे एवं बल्ले चले। मारपीट में एक पक्ष का सोनू तथा दूसरे पक्ष का राजेश, नितिन घायल हो गए। आस पास के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच किसी तरह मारपीट बंद कराई। देर शाम तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। कोतवाली प्रभारी रवेंद्र सिंह का कहना है कि मारपीट के संबंध मे कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर दी तो कार्रवाई की जाएगी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।