अंडरपास निर्माण के चलते रेलमार्ग साढ़े छह घंटे बाधित
संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): नगर की लाइनपार बस्ती किनारे अंडरपास निर्माण को लेकर रेलमा
संवाद सहयोगी, खेकड़ा (बागपत): नगर की लाइनपार बस्ती किनारे अंडरपास निर्माण को लेकर रेलमार्ग घंटों बाधित रहा। चार ट्रेनें विभाग को रद करनी पड़ीं। आवागमन प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
मानव रहित फाटक पर होने वाली दुर्घटनाओं पर विराम लगाने को रेलवे की ओर से अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर खेकड़ा-फखरपुर के बीच अंडरपास का निर्माण हुआ। निर्माण कार्य के लिए सुबह 10:20 बजे से शाम पांच बजे तक रेलमार्ग बंद रहा। इस दौरान शामली से दिल्ली जाने वाली 51910, 54475 तथा दिल्ली से शामली जाने वाली 51911 व 54476 पैसेंजर ट्रेन रद रही। चार ट्रेनों के खेकड़ा स्टेशन पर नहीं पहुंचे के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इनके अलावा कई ट्रेनें देरी से भी चलीं। पथ निरीक्षक आरके मंडल ने बताया करीब साढ़े छह घंटे रेलमार्ग बंद रहने से चार ट्रेन रद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।