बागपत में आंधी-बारिश का कहर: तेज हवा से घर में रखा कूलर गिरा, बच्ची की दबने से मौत
बुधवार को बागपत में तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई। खुब्बीपुर निवाड़ा में कूलर गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि कई स्थानों पर बिजली गिरने से घरों को नुकसान पहुंचा और लोग घायल हो गए। गौरीपुर मोड़ पर एक पेट्रोल पंप की चारदीवारी भी टूट गई।
जागरण संवाददाता, बागपत। बुधवार शाम मौसम ने जमकर कहर बरपाया। खुब्बीपुर निवाड़ा गांव में तेज आंधी के कारण एक घर में रखा कूलर गिर गया। कूलर के नीचे दबने से बच्ची की मौत हो गई। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ।
खुब्बीपुर निवाड़ा में बिजली गिरने से एक घर की छत गिर गई। इसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। भड़ल गांव में एक घर के बरामदे में आकाशीय बिजली गिरने से छत गिर गई। इसके मलबे में दबकर बच्चा घायल हो गया।
गौरीपुर मोड़ के निकट पेट्रोल पंप पर बिजली गिर गई। इससे चारदीवारी ढह गई और सड़क में गड्ढे हो गए। कर्मचारी बाल-बाल बचे। पिलाना गांव में भी एक घर पर बिजली गिर गई। बिजली उपकरण फुंक गए।
गरज-चमक के साथ शुरू हुई बरसात
शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली। पहले तेज आंधी चली और फिर गरज-चमक के साथ बरसात शुरू हो गई। ओलावृष्टि भी हुई। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। खुब्बीपुर निवाड़ा गांव में अहसान के घर में सलमान और सलमा किराए पर रहते हैं।
घर के छज्जे पर कूलर रखा था। सलमा अपनी सात माह की बेटी रानी को लेकर पड़ोस में जा रही थी। तेज आंधी के कारण कूलर गिर गया। इसके नीचे रानी दब गई। सलमा को भी चोट आई। परिजन रानी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
ईएमओ डाॅ. विजय प्रकाश ने बताया कि कूलर के नीचे दबने से बच्ची रानी की मौत हो गई। खुब्बीपुर निवाड़ा में ही एक घर पर बिजली गिर गई। इससे उसकी छत ढह गई।
जब्बार पुत्र मेहरबान ने बताया कि छत के नीचे दबने से उनकी बेटी जैनब, शबनम, रुखसार घायल हो गईं। जैनब और रुखसार के ज्यादा चोट लगी है। सभी को निजी चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने उपचार कर घर भेज दिया।
वहीं, गौरपुर मोड़ के निकट जौली फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप पर बिजली गिर गई। इससे पंप की चारदीवारी टूट गई और सड़के में गड्ढे हो गए। मैनेजर समेत चार कर्मचारी बाल-बाल बचे।
उधर, दाहा क्षेत्र के भड़ल गांव में एक घर के बरामदे में बिजली गिरने से छत गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबकर बच्चा घायल हो गया। बच्चे को बुढ़ाना के अस्पताल के बाद मेरठ सुभारती अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।