व्यापारियों की दूसरे दिन भी हड़ताल, किया प्रदर्शन
गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल रखी। इस दौरान व्यापारियों और कर्मचारियों ने मंडी समिति कार्यालय पर धरना-प्रद ...और पढ़ें

बागपत, जेएनएन। गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को दूसरे दिन भी हड़ताल की। इस दौरान व्यापारियों और कर्मचारियों ने मंडी समिति कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद पालीवाल ने कहा कि छोटे व्यापारियों द्वारा कोल्हू से सीधे गुड़ खरीदकर दूसरे राज्यों में बेचा जा रहा है। बिना मंडी शुल्क दिए दूसरे राज्यों में माल बेचने का व्यापारियों व कर्मचारियों ने विरोध किया। मंडी समिति अधिकारियों पर सुविधा शुल्क लेकर ट्रॉली, ट्रक व छोटी गाड़ी बिना मंडी शुल्क दिए माल ले जाने का आरोप लगाया। व्यापारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध माल मंडी अधिकारियों की मिलीभगत से जाता है। हड़ताल से व्यापारी, कर्मचारी व पल्लेदार को रोजी-रोटी की परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं राजस्व के रूप में मंडी को भारी हानि हो रही है, जबकि मंडी समिति के अधिकारियों को राजस्व के नुकसान की कोई चिता नहीं है। मंडी शुल्क हटाने से सारी समस्या हल हो जाएगी। धरने पर रामप्रकाश, राहुल, नितिन, अमित, सुभाषचंद, मंगलसैन, बलजीत सिंह, नरेंद्र तोमर, सत्यपाल, देशपाल, सुखदर्शन, विक्रम सिंह, आशु, शिवप्रकाश माहेश्वरी, रवि पालीवाल, राजेंद्र, शिवओम आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।