Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रबंध समिति से जुड़े लोगों का प्रवेश रहे निषेध

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 09:15 PM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। केंद्रों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं परीक्षा के दौरान स्कूलों की प्रबंध समिति से जुड़ा कोई भी व्यक्ति विद्यालय में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा समाप्त होने तक यह आदेश लागू रहेगा।

    Hero Image
    बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रबंध समिति से जुड़े लोगों का प्रवेश रहे निषेध

    बागपत, जेएनएन। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। केंद्रों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं परीक्षा के दौरान स्कूलों की प्रबंध समिति से जुड़ा कोई भी व्यक्ति विद्यालय में प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा समाप्त होने तक यह आदेश लागू रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 मार्च से जिले में 44 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने कमर कस ली है। तीन जोन और आठ सेक्टर में परीक्षा को बांट दिया है। 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 44 ही अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे एक्टिव रखने के लिए निर्देशित कर दिया गया। परीक्षा शुरू होने के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी। स्टेटिट मजिस्ट्रेट की निगरानी में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे और उत्तर पुस्तिकाओं को सील कराया जाएगा। एडीएम अमित कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए सख्त हिदायत दी है कि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।

    --------

    2021 की उत्तर पुस्तिकाओं पर नई मोहर लगा कराएंगे परीक्षा

    -कोरोना महामारी की वजह से वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं हुई थी। जबकि उत्तर पुस्तिकाओं को बागपत समेत प्रदेश के सभी जनपदों को जारी कर दिया गया था। अब उन्हीं उत्तर पुस्तिकाओं पर यूपी बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। निर्देशित किया गया है कि मोहर लगाते समय सावधानी रखी जाए। पुस्तिकाओं के क्रमांक स्पष्ट रूप से पठनीय रहे। मोहर कितनी लंबाई और चौड़ाई की रहेगी इसका भी साइज दिया गया है। वहीं लेखन का साइज भी निर्धारित किया गया है। शासन के आदेश पर सभी केंद्र व्यवस्थापकों को इस पर कार्रवाई करनी है।

    --------

    कंट्रोल रूम से कराई छुटपुट कमियां दूर

    कंट्रोल रूम के नोडल प्रधानाचार्य अंतरिक्ष कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से 44 केंद्रों पर जांच पड़ताल की गई है। छुटपुट जो कमियां कंट्रोल रूम से देखी जा रही हैं उसको फोन करके केंद्र व्यवस्थापकों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner