Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन-स्वास्थ्य से न्याय तक... अब सरकारी योजनाओं की आसानी से मिलेगी जानकारी, ये एप आएगा काम

    बागपत जिला प्रशासन ने सूचना सेतु ऐप लॉन्च किया है जिससे नागरिक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। डीएम अस्मिता लाल के निर्देशन में विकसित यह ऐप प्रशासन स्वास्थ्य शिक्षा आदि विभागों की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है। युवा अमन कुमार ने इसे बिना किसी लागत के विकसित किया है और इसमें केवल सरकारी स्रोतों से जानकारी शामिल है।

    By Ashu Singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:29 PM (IST)
    Hero Image
    सूचना सेतु ऐप से एक क्लिक पर मिलेगी हर जरूरी जानकारी

    जागरण संवाददाता, बागपत। जिला प्रशासन ने एक नवोन्मेषी डिजिटल पहल की है, जो नागरिकों को सरकारी सेवाओं से जुड़ने के तरीके को बदल देगी। डीएम अस्मिता लाल के निर्देशन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा ‘सूचना सेतु ऐप’ विकसित किया गया है जो जनपद के नागरिकों को एक ही क्लिक पर प्रशासन, स्वास्थ्य, न्याय, शिक्षा, रोजगार, पंचायत, चुनाव और अन्य सरकारी संसाधनों से सीधे जोड़ने वाला एकीकृत सूचना पोर्टल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि यह ऐप एक सेंट्रल हब है, जहां पर जिला, राज्य और केंद्र सरकार की तमाम वेबसाइटों, योजनाओं और सेवाओं को एक जगह एकीकृत किया गया है। जिले के सभी सरकारी भवनों, कलक्ट्रेट, विकास भवन, पंचायत घरों, अस्पतालों, जनसुविधा केंद्रों और राशन की दुकानों पर क्यूआर कोड स्टिकर के माध्यम से एप का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

    युवा नवाचारक अमन कुमार की सहभागिता से शून्य लागत में विकसित किया गया है। अमन कुमार ने बताया कि ऐप में केवल सरकारी, प्रामाणिक और आधिकारिक लिंक ही जोड़े गए हैं, जिससे भ्रामक जानकारी और फेक न्यूज की गुंजाइश नहीं है।