Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में स्मार्ट मीटरों की हुई शुरूआत, बिजली चोरी पर लगेगी रोक; उपभोक्ताओं को मिलेंगे कई लाभ

    Updated: Mon, 19 May 2025 04:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने बागपत जिले के बड़ौत में स्मार्ट मीटर योजना शुरू की है। आवास विकास कॉलोनी में 50 से अधिक मीटर लगाए गए हैं पहले चरण में 3670 घरों को कवर किया जाएगा। स्मार्ट मीटर से बिजली की खपत का सही डेटा मिलेगा बिलिंग पारदर्शी होगी और बिजली चोरी पर रोक लगेगी। 2024-25 तक सभी कनेक्शनों को स्मार्ट मीटर से जोड़ने का लक्ष्य है।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटरों की शुरुआत़ उपभोक्ताओं को मिलेंगे कई लाभ

    संवाद सहयोगी, बड़ौत (बागपत)। उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट मीटर योजना के तहत शहर की आवास विकास कालोनी में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अब तक 50 से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पहले चरण में 3670 उपभोक्ताओं के घरों में ये मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसके बाद पूरे नगर को कवर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में यह कार्य हरियाणा की कंपनी टेली स्मार्ट को सौंपा गया है। फिलहाल यह मीटर पोस्टपेड मोड में कार्य कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में इन्हें प्रीपेड में बदला जाएगा। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं से मीटर लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

    स्मार्ट मीटर के फायदे

    स्मार्ट मीटर रीयल टाइम में बिजली खपत का डेटा देते हैं, जिससे उपभोक्ता अपनी खपत को ट्रैक कर सकते हैं। बिलिंग में पारदर्शिता आएगी और उपभोक्ता अनुमानित नहीं, बल्कि वास्तविक बिल चुका सकेंगे। प्रीपेड मोड में उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार बिजली रिचार्ज कर सकेंगे, जिससे खर्च पर बेहतर नियंत्रण होगा। बिजली चोरी पर भी रोक लगेगी और विभाग का राजस्व बढ़ेगा।

    सरकारी पहल का उद्देश्य

    एक्सईएन नितिन कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 2024-25 तक प्रदेश के सभी घरेलू और व्यवसायिक कनेक्शनों को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाए। इससे न केवल ऊर्जा खपत में पारदर्शिता आएगी, बल्कि उपभोक्ता जागरूक होकर बिजली की बचत भी कर सकेंगे।