Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परमिट, फिटनेस, प्रदूषण पर फेल मिले स्कूल के वाहन, दो लाख जुर्माना वसूला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2022 11:46 PM (IST)

    परमिट फिटनेस प्रदूषण पर फेल मिले स्कूल वाहन दो लाख जुर्माना वसूला ...और पढ़ें

    Hero Image
    परमिट, फिटनेस, प्रदूषण पर फेल मिले स्कूल के वाहन, दो लाख जुर्माना वसूला

    परमिट, फिटनेस, प्रदूषण पर फेल मिले स्कूल के वाहन, दो लाख जुर्माना वसूला

    बागपत, जेएनएन। दोघट थाना क्षेत्र में चल रहे पब्लिक स्कूलों में छापेमारी कर एआरटीओ बागपत ने स्कूल में चल रहे वाहनों के कागजातों की जांच की। मानक पूरे न कर पाने वाले सात वाहनों को पकड़ चालान कर थाने सौंपा। पकड़े गए वाहनों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। रायल कान्वेंट इंटर कालेज चमरावल में छात्र आयुष की मौत के बाद पब्लिक स्कूलों पर शिकंजा कसने का दौर जारी है। सोमवार को एआरटीओ बागपत सुभाष राजपूत ने क्षेत्र के स्कूल वाहनों के कागजातों की जांच पड़ताल की। इस दौरान राम पब्लिक स्कूल दोघट की दो मैजिक पकड़ी गई, जिनमें एक में फिटनेस व बीमा नहीं मिला, जबकि दूसरी का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। सीबीएसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल भड़ल की दो बसों की फिटनेस नहीं मिली, जबकि एक बस का परमिट व बीमा नहीं मिला। सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट की एक मैजिक पर ग्रिल लगी न होने पर चालान काटा गया। राममेहर पब्लिक स्कूल गांगनौली की एक बस पर परमिट, फिटनेस व प्रदूषण नहीं मिला। श्रीराम इंटर कालेज पुसार की एक बस का दिल्ली का नंबर मिला, जिस पर यूपी का परमिट नहीं मिला। बताया कि पकड़े गए सभी वाहनों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि टैक्स अलग से लगाया जाएगा। इसके अलावा राम पब्लिक स्कूल दोघट की दो मैजिक को स्कूल परिसर में ही छिपाया गया था। जिनका वहीं चालान काटकर उन पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, जबकि न्यू एरा पब्लिक स्कूल बिनौली की एक बस का चालान कर उस पर भी 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें