Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: रामपुर-मुरादाबाद के बाद अब बागपत में सपा प्रत्याशी को लेकर घमासान, ब्राह्मणों ने किया पूर्व विधायक का स्वागत

    Baghpat Lok Sabha Seat सपा में टिकट की किचकिच मची है। रामपुर और मुरादाबाद के बाद अब बागपत में प्रत्याशी को लेकर रार मची है। पूर्व विधायक अमरपाल बोले मेरा टिकट फाइनल है। वहीं सपा द्वारा जारी लिस्ट में शामिल मनोज चौधरी ने कहा कि अधिकृत प्रत्याशी मैं हूं। एक कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमरपाल ने कहा तीन अप्रैल को यहां नामांकन करेंगे।

    By Jaheer Hasan Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 30 Mar 2024 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    Baghpat News: समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है।

    जागरण संवाददाता, बागपत। रामपुर व मुरादाबाद के बाद सपा प्रत्याशी को लेकर अब बागपत में घमासान हो गया। ब्राह्मण समाज के लोगों से स्वागत कराने के बाद पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने दावा किया कि सपा से बागपत से उनका टिकट फाइनल हो गया है। वहीं, मनोज चौधरी ने कहा कि अधिकृत प्रत्याशी वे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने वात्सयायन पैलेस में गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र से पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा का स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वे बागपत से सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सपा में उनका टिकट फाइनल हो गया।

    तीन अप्रैल को करेंगे नामांकन

    तीन अप्रैल को नामांकन करेंगे। ब्राह्मणों के साथ सर्व समाज के लोग उनके साथ हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान योगेश शर्मा ने कहा कि 30 मार्च को पुरा महादेव मंदिर पुरा गांव में एकजुट होकर ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग शक्ति प्रदर्शन करेंगे। राधेश्याम शर्मा, राजपाल शर्मा, योगेश शर्मा, राकेश शर्मा नगर अध्यक्ष कांग्रेस बड़ाैत, भाकियू नेता इंद्रपाल सिंह, देवेंद्र तोमर आदि ने भी स्वागत किया।

    ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: इस सीट पर मैदान में भाजपा-सपा के दिग्गज, मायावती को अभी कद्दावर नेता का इंतजार!, सियासी गणित समझ रही बसपा

    मनोज चौधारी के नाम पर दिया ये जवाब

    वहीं, जब पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा से पूछा कि पार्टी ने मनोज चौधरी को उम्मीदवार घाेषित कर रखा है तो उन्होंने जवाब दिया कि सब आजाद हैं, इसलिए वे उन्हें ये कहने से कैसे रोक सकते हैं। उधर, मनौज चौधरी ने कहा कि पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा क्या कह रहे इससे उन्हें मतलब नहीं है लेकिन सपा से अधिकृत प्रत्याशी वे हैं। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र देव से संपर्क करने का प्रयास करने पर उनका फोन स्विच आफ आता रहा।

    ये भी पढ़ेंः Varun Gandhi का टिकट कटा, तो ये क्या बोल गए राज्यमंत्री संजय गंगवार, गांधी परिवार पर एक बार फिर बोला हमला