Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में अमीर डकार रहे गरीबों का निवाला, इनकम टैक्स जमा करने वाले 6536 लोग ले रहे सरकारी राशन; लिस्ट से हुआ खुलासा

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 02:02 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 6500 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो एक तरफ इनकम टैक्स भी भर रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी राशन का फायदा भी उठा रहे हैं। इस बात का खुलासा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भेजी गई एक लिस्ट से हुआ। अब राशन कार्ड धारकों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि गरीबों के हक पर किसी को डाका डालने से बचाया जा सके।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता,बागपत। गरीबों का निवाला कुछ अमीर लोग भी डकार रहे हैं। इसका राजफाश एक बार फिर हो गया है। शासन ने जिला पूर्ति विभाग को 6,536 व्यक्तियों की सूची भेजी है। ये इनकम टैक्स जमा करते है और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन भी लेते हैं। इनके सत्यापन का शीघ्र ही कार्य शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में 2,08,961 राशन कार्ड धारक है। इनमें उपभोक्ता 9,53,093 हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक माह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाता है। गरीबों की आड़ में कुछ अमीर लोग भी सरकारी राशन ले रहे हैं।

    इसका पता तब चला तब जिला पूर्ति विभाग के पास शासन से अपात्रों की सूची आई, जिसके अनुसार 6,536 व्यक्ति इनकम टैक्स जमा करते है और सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन भी प्राप्त करते हैं। ये व्यक्ति क्या काम करते हैं, इसका पता तो सत्यापन रिपोर्ट से ही चलेगा।

    कर्मचारियों की टीम शीघ्र ही इनका सत्यापन करने के लिए घरों पर पहुंचेंगी। बता दें कि ड़ेढ साल पहले राशन कार्डों के सत्यापन में काफी लोग अपात्र मिले थे। अफसरों की सख्ती से 2,500 अमीर व्यक्तियों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर किए थे।

    निराश्रित भी ले रहे पति के नाम पर राशन

    शासन से प्राप्त सूची के अनुसार 1,236 महिलाएं निराश्रित पेंशन के साथ पति के नाम पर दुकानों से सरकारी राशन भी प्राप्त कर रही है।

    ऐसे होता है राशन वितरण

    पात्र गृहस्थी कार्ड के प्रति यूनिट पर पांच KG राशन (तीन KG चावल व दो KG गेहू) तथा अंत्योदय कार्डधारक को 35 KG राशन (20 KG चावल व 15 KG गेहूं) मिलता था।

    शासन से प्राप्त सूची में सिर्फ अपात्र व्यक्तियों की संख्या प्रदर्शित हुए हैं। इनके प्रदर्शित होने पर टीम अपात्र कार्डधारकों का सत्यापन करेगी। रिपोर्ट के आधार पर अपात्रों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    अनूप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी बागपत

    यह भी पढ़ें: Ration Card Update: यूपी में डेढ़ करोड़ लाेगों का बनाया जाएगा राशन कार्ड, योगी सरकार ने पूरा किया 22 प्रतिशत लक्ष्य

    यह भी पढ़ें: Ration Card in UP: एक से ज्यादा हथियार का है लाइसेंस तो रद्द होगा राशन कार्ड, खाद्य विभाग चला रहा अभि‍यान