लखनऊ आम महोत्सव में रटौल आम का जलवा, प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा; CM योगी करेंगे सम्मानित
Lucknow News | Lucknow AAM Mahotsav | लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में रटौल आम ने फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इस महोत्सव में रटौल के आम उत्पादक हबीब चौहान ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि सबा चौहान को तीसरा स्थान मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को सम्मानित करेंगे जिससे रटौल के आम उत्पादकों में खुशी की लहर है।
जागरण संवाददाता, बागपत। लखनऊ में चल रहे आम महोत्सव में इस बार भी रटौल आम का जलवा कायम रहा। प्रथम तीनों स्थान प्राप्त करने पर आम उत्पादक खुश हैं। आम महोत्सव के समापन छह जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित करेंगे।
लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 4 से 6 जुलाई तक आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में तीन जुलाई को ही आम उत्पादकों ने अपने स्टाल लगा दिए थे। इसमें करीब आठ सौ आम की प्रजातियों को शामिल करने के साथ ही आम से बने व्यंजन जैसे सास, चटनी, पन्ना कई तरह के आचार के भी स्टाल लगे हुए हैं।
निर्णायक कमेटी ने भी तीन जुलाई की रात में ही आम को इनाम के लिए चिन्हित कर इनाम के टैग लगा दिए थे। शुक्रवार सुबह आम उत्पादकों ने देखा कि रटौल आम के स्टाल पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान के टैग लगे मिले। रटौल के आम उत्पादक हबीब चौहान के रटौल आम को प्रथम और द्वितीय और सबा चौहान को तीसरा स्थान मिला है। तीनों स्थान प्राप्त करने पर रटौल के आम उत्पादकों में खुशी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आम महोत्सव में शामिल होने के साथ ही छह जुलाई को विजेताओं को पुरस्कार देंगे। बता दें कि हर वर्ष रटौल के हबीब चौहान, कलाम चौधरी आदि दिल्ली, लखनऊ व अन्य स्थानों पर लगने वाले आम महोत्सव में शामिल होते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।