Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुफा वाले बाबा के मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 11:41 PM (IST)

    होली के त्योहार से पहले रविवार को गुफा वाले बाबा के मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी।

    गुफा वाले बाबा के मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

    बागपत जेएनएन। होली के त्योहार से पहले रविवार को गुफा वाले बाबा के मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी। इस दौरान मंदिर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।

    दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सरूरपुर गांव के पास गुफा वाले बाबा का मंदिर है। होली के पर्व पर बागपत व आसपास के जनपदों के अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के भक्त पहुंचे। होली के पर्व से पहले रविवार सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आवागमन शुरू हो गया था। दिन निकलता गया और भक्तों की भीड़ बढ़ती चली गई थी। शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। उन्होंने प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी। श्रद्धालु शिवम, निखिल, पुष्पेंद्र, रेखा, काजल आदि का कहना है कि बाबा से जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मन्नते मांगता है, बाबा उनकी मुराद पूरी कर देते है। बाबा ने उनकी मुराद पूरी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले में खूब की गई खरीदारी

    मंदिर के आसपास दुकानें लगी हुई है। पूजा करने के बाद महिला और बच्चों ने दुकानों से खूब खरीदारी की। दिन भर दुकानों पर भीड़ लगी रही।

    पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

    मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देख पुलिस ने हाईवे पर नैथला मोड़ और लधवाड़ी मोड़ के पास बैरियर लगा दिए थे। बागपत व सोनीपत की ओर से आने वाले वाहनों को नैथला, फैजपुर-निनाना तथा बड़ौत की ओर से आने वाले वाहनों को सरूरपुर, लधवाड़ी संपर्क मार्गों से निकाला गया। उसके बाद भी रोड पर जाम लगा रहा। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    सादी वर्दी में तैनात रही पुलिस

    सुरक्षा की ²ष्टि से मंदिर परिसर छावनी में तब्दील रहा। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया तंत्र सक्रिय रहा। सरूरपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह का कहना है कि मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner