भाई-बहन को न्याय दिलाने तहसील पहुंचे
बागपत में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है।

बागपत, जेएनएन। बागपत में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। शनिवार को पीड़ित पक्ष के साथ काफी संख्या में ठाकुर बिरादरी के लोग तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर पीड़ित भाई व बहन को न्याय देने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।
शनिवार को बागपत के पुराना कस्बा के देशराज मोहल्ला निवासी पीड़ित ध्रुव व उनकी बहन पवित्रा काफी संख्या में ठाकुर बिरादरी के लोगों के साथ तहसील पहुंचे। उनके साथ आए उनके चाचा अजय चौहान ने बताया कि उनके भतीजे ध्रुव व भतीजी पवित्रा के माता-पिता की मृत्यु के बाद उनकी करोड़ों की जमीन पर एक भाजपा नेता द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसकी शिकायत के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने वहां कराए जा रहे निर्माण कार्य को तो रुकवा दिया, मगर उन्हें कब्जा नहीं दिलवाया जा रहा। मामले की शिकायत करने के बावजूद उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित पक्ष ने तहसील दिवस में पहुंचे डीएम राजकमल यादव को ज्ञापन सौंपा, जिस पर डीएम ने निष्पक्ष कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रशांत, अजयपाल, सोनू, सतीश, मोनू, शेखर, श्री निवास, प्रकाश, जोंटी आदि मौजूद रहे। मकान बनवाने के लिए महिला से ऐंठे तीस हजार
जौनमाना गांव निवासी कमला देवी ने डीएम से शिकायत की कि बड़ौत ब्लाक के एक पंचायत सचिव ने मकान बनवाने व नल लगवाने को 30 हजार रुपये लिए थे। दो साल बाद न मकान बना और न नल लगा।
पंचायत सचिव अब पैसा नहीं लौटा रहा। महिला ने कहा कि वह गरीब तथा मकान कच्चा है। इसके बावजूद यह कर्मचारी सुनने की तैयार नहीं है। डीएम ने सीडीओ को कार्रवाई कराने का आदेश दिया है। निवाड़ा गांव की एक महिला से किसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनवाने को तीस हजार रुपये ले रखे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।