पंचायत चुनाव: 2,500 लोग मुचलका पाबंद, 8,000 की और तैयारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की एक तरफ भावी उम्मीदवार तैयारियों में लगे हैं वहीं पुलिस और प्रशासन अपने स्तर की तैयारी में जुटा है।

जेनएनएन,बागपत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की एक तरफ भावी उम्मीदवार तैयारियों में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारी में लगा है। 2,500 लोगों को मुकदमा पाबंद कर दिया गया है। 8,000 लोगों को और पाबंद करने की तैयारी चल रही है। 1,400 लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराए जा चुके हैं। 110 शस्त्र लाइसेंस निलंबित व निरस्त किए जा चुके हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अंतरिम आरक्षण सूची जारी हो चुकी है। हालांकि मतदान की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। चुनाव के भावी उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। गांवों में नुक्कड़, चौपाल ही नहीं, गली-मोहल्लों में चुनाव की सुगबुगाहट है। वहीं पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अफसरों का मकसद चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण कराना है। जनपद के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील गांव व बूथों को चिन्हित कर लिया गया है। थानों के इंचार्ज सिविल पुलिस व आरआरएफ के साथ गांवों में पैदल भ्रमण कर मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं तथा लोगों से चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त कर रहे है। अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
--
छह अपराधियों की संपत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुख्यात सुनील राठी, धर्मेंद्र किरठल, अमरपाल उर्फ कालू लुहारा, सत्यवीर गांगनौली, अनुज बरखा वाजिदपुर व शहजाद पुराना कस्बा बागपत की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।
25 हजार लीटर शराब बरामद
चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा से ले जाते हुए करीब 25 हजार लीटर शराब पुलिस व आबकारी की टीम बरामद कर चुकी है। चुनाव के किसी भावी उम्मीदवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
--
63 लोग जिलाबदर
पुलिस की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 63 लोगों को जिलाबदर कर दिया है। 90 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
शांतिपूर्ण कराया जाएगा
पंचायत चुनाव : एएसपी
एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। अपराधियों व चुनाव में माहौल बिगाड़ने की आशंका वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
----
चौकीदार रखे हैं पैनी नजर
चौकीदार गांव की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। वालटियरों से भी अफसर अपडेट ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।