'बागपत में फिर खिंचेगी नई लकीर...', जयंत चौधरी बोले- इतिहास बनाएंगे आरएलडी के फकीर
Bagpat Lok Sabha Seat रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत लोकसभा सीट से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार घोषित करने के बाद शनिवार को पहली बार ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बागपत। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बागपत लोकसभा सीट से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार घोषित करने के बाद शनिवार को पहली बार एक्स पर भावना प्रकट की। जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा कि बागपत में फिर खिंचेगी नई लकीर, इतिहास बनाएंगे आरएलडी के फकीर!
रालोद के वरिष्ठ नेता ओमबीर ढाका ने बताया कि जयन्त चौधरी ने एक्स में वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में राजकुमार सांगवान को सादा जीवन-उच्च विचार वाला व्यक्तित्व बताया। रालोद नेता ओमबीर ढाका ने इसपर री-पोस्ट करते हुए लिखा कि धन एवं बाहुबल खत्म और सच्चाई और ईमानदारी जिंदाबाद...।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही जनपद में सीआरपीएफ की एक कंपनी ने डेरा डाल दिया है। अफसरों का मकसद चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण कराना है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। अपराधियों व खुराफातियों पर कार्रवाई की जा रही है।
सीआरपीएफ की कंपनी ने शहर में डाला डेरा
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ की एक कंपनी शुक्रवार शाम आई। सीआरपीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान शुरू कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।