Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल पर बागपत के एक परिवार में छाईं खुशियां, 16 साल से लापता युवक अपनी पत्नी के साथ घर लौटा

    Baghpat News बागपत से 16 साल पहले लापता हुआ युवक नए साल पर घर लौट आया। युवक फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई गया था लेकिन उसे काम नहीं मिला और वह जेल चला गया। छह साल बाद जेल से छूटने के बाद उसने एक युवती से शादी कर ली और अब वह अपने परिवार के साथ रहने के लिए वापस आ गया है।

    By Surendra Kumar Kashyap Edited By: Abhishek Saxena Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:55 AM (IST)
    Hero Image
    16 साल बाद परिजनों से मिला टटीरी का दीपक। जागरण

    जागरण संवाददाता, बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी से 16 साल पहले लापता हुआ युवक बुधवार को पत्नी के साथ घर लौट आया। नए साल पर अपनों के बीच पहुंचने पर स्वजन की आंखों से खुशी के आंसू छलक गए। युवक फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई चला गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल मंडी टटीरी के वार्ड एक निवासी ईश्वर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। ईश्वर ने बताया कि उनका छोटा पुत्र दीपक 10 नवंबर 2008 को लापता हो गया था। 21 दिसंबर 2008 को बागपत कोतवाली पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    फिल्मों में काम करने के लिए घर से चला गया था टटीरी निवासी युवक

    पुलिस ने दीपक को तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब 20 दिसंबर की दोपहर दीपक ने गूगल पर बागपत कोतवाली पुलिस का नंबर ढूंढकर पुलिस को फोन किया। पुलिस को अपने बारे में सभी जानकारी दी। बताया कि वापस आने के लिए पैसे नहीं हैं। उसने स्वजन से बात कराने का अनुरोध किया।

    दीपक का नाम सुनते ही स्वजन हुए खुश

    पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया और दीपक के बारे में बताया। दीपक का नाम सुनते ही स्वजन का खुशी का कोई ठिकाना न रहा। दीपक को 10 हजार रुपये भेज गए। दीपक नए साल के पहले दिन बुधवार को मुंबई से लौट आया। स्वजन दीपक को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे, जहां उसने पूरी स्थिति से अवगत कराया।

    छह साल जेल में रहा दीपक

    पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई चला गया था, लेकिन उसे काम नहीं मिला। इसी बीच एक व्यक्ति से उसका झगड़ा हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। छह साल तक वह जेल में बंद रहा। उसे किसी स्वजन का फोन नंबर याद नहीं था, जिस कारण किसी को फोन नहीं कर पाया। दीपक एक झगड़े में जेल से छूटा तो उसने शादी कर ली।

    जेल से छूटकर किया विवाह

    पूछताछ के दौरान दीपक ने पुलिस को बताया कि जब वह छह साल बाद जेल से छूटा तो उसका एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। उसने युवती के साथ शादी कर ली।

    ये भी पढ़ेंः देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां

    ये भी पढ़ेंः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार के घर एक करोड़ की चोरी, CCTV से i-20 कार की तलाश में दौड़ रही मथुरा पुलिस

    वर्ष 2008 से लापता युवक सकुशल स्वजन के पास लौट आया है। वह फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई चला गया था। लिखत-पढ़त के बाद युवक को स्वजन के साथ भेज दिया है। डीके त्यागी, कोतवाली प्रभारी बागपत।