Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्तन लेकर पहुंच गए लोग और भर ले गए दूध... खेकड़ा जा रहा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने जमकर लूटा

    मुजफ्फरनगर से खेकड़ा जा रहा दूध का टैंकर चांदीनगर के पास ओगटी मोड़ पर पलट गया। दुर्घटना एक वाहन को बचाने के प्रयास में हुई जिससे चालक घायल हो गया। टैंकर में भरा दूध लूटने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े और बर्तन भरकर दूध ले गए। टैंकर में 22 हजार लीटर दूध था जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    By Inshad Ali Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 07 Jun 2025 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    टैंकर पलटने के बाद दूध लूटने की मची होड़।

    संवाद सूत्र, जागरण चांदीनगर/बागपत। मुज्जफरनगर से खेकड़ा दूध लेकर जा रहा एक टैंकर ओगटी मोड़ पर वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में चालक चोटिल हो गया, वहीं दूध की लूट मच गई। ग्रामीण बर्तनों में दूध भरकर ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला मेरठ के रोहटा निवासी चालक शैंकी शर्मा शुक्रवार को टैंकर में दूध भरकर मुज्जफरनगर से खेकड़ा के अमूल प्लांट में जा रहा था। चमरावल-पिलाना मार्ग पर ओगटी मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आए अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घायल हो गया। आस पास के गांव के लोगों ने टैंकर पलटा देखा तो बाल्टी लेकर दूध लूटने पहुंच गए और बाल्टियों में भरकर अपने घर ले गए।

    शैंकी शर्मा ने बताया कि टैंकर में 22 हजार लीटर दूध था जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये है। उसने बताया की टैंकर मालिक को सूचना दे दी गयी है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि दूध से भरा टैंकर पलट गया था जिसमें ज्यादातर दूध बह गया है।