बागपत के एक होटल में चाऊमीन में मांस के टुकड़े निकलने पर युवक ने हंगामा किया। युवक ने होटल संचालक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया और अधिकारियों से शिकायत की। होटल संचालक ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उनके यहां नॉनवेज नहीं बनता और उन्हें बदनाम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, खेकड़ा। तहसील के पास स्थित एक होटल पर बनी चाऊमीन में मांस के टुकड़े निकलने पर युवक ने हंगामा कर दिया। युवक ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, होटल के संचालक ने कहा कि उनके यहां नानवेज नहीं बनता। उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। प्रसारित करने वाला निखिल सांकरौद गांव का रहने वाला है। युवक ने बताया कि मंगलवार को उसने तहसील के पास स्थित चौधरी होटल पर खाने के लिए वेज सिंगापुरी चाऊमीन बनवाई। कुछ देर में चाऊमीन बनकर आ गई तो वह खाने लगा तो उसमें मांस के कई टुकड़े निकले। उसने विरोध किया तो होटल संचालक अभद्रता कर उसे जाने के लिए कहने लगा। वह बजरंगबली का भक्त है। ऐसे में होटल संचालक ने उसे मांस का खाना देकर आघात पहुंचाया है।
विरोध करते हुए युवक ने संचालक को खरी-खोटी सुनाते हुए अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की बात कही। युवक ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि पिछले साल भी एक हिंदू परिवार ने खाने में मांस के टुकड़े मिलने पर खूब हंगामा किया था। तब पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया था। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि मामले की जांच कर खाद्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, चौधरी होटल के संचालक बिट्टू ने बताया कि उनके होटल पर नॉनवेज नहीं बनता। ग्राहक को नॉनवेज नहीं दिया गया। उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।