Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मोहब्बत है... अपने से 20 साल छोटे भांजे संग भाग गई मामी, प्रेमी संग राजस्थान में पकड़ी तो कहने लगी ये बात

    Updated: Wed, 28 May 2025 12:46 PM (IST)

    बागपत के एक गांव में एक महिला अपने रिश्ते के भांजे के साथ भाग गई जिसके दो बच्चे हैं। पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को राजस्थान से पकड़ा। महिला प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही लेकिन बाद में समझाने पर मान गई। बयान दर्ज कराने के बाद वह अपने पति और बच्चों के साथ घर लौट गई। इस घटना ने क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं रहीं।

    Hero Image
    Love Affair: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण अमीनगर सराय/बागपत। क्षेत्र के एक गांव से पड़ोस के एक गांव का एक युवक रिश्ते की मौसी को लेकर फरार हो गया। महिला के दो बच्चे हैं। पति ने महिला को रिश्ते के भांजे द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो महिला प्रेमी संग जाने की बात पर अड़ी रही। महिला की बेटी अपनी मां को घर वापस चलने के लिए समझाती रही। महिला बयान देने के बाद पति के साथ चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां 15 मई को घर से चली गई। महिला के एक 19 वर्षीय लड़का व एक 17 साल की लड़की है। स्वजन ने महिला की तलाश की तो पता चला कि पास के गांव में महिला की बहन का भतीजा उसको ले गया है। पति ने युवक समेत सात लोगों पर पत्नी को बहलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया।

    राजस्थान से पकड़ा प्रेमी संग

    पुलिस ने महिला की बरामदगी के लिए दबिश दी। सोमवार को महिला को राजस्थान के भिवाड़ी कस्बे से प्रेमी संग पकड़ लिया। महिला के स्वजन समेत उसकी बेटी उसे घर वापस चलने के लिए समझाती रही। लेकिन वह अपने प्रेमी संग जाने की बात पर अड़ी रही। देर रात तक दोनों के स्वजन महिला व युवक को मनाने में लगे रहे। मंगलवार को महिला के बयान कराए गए, जिसके बाद उसने अपने पति के साथ जाने की सहमति जताई और पति व बच्चों के साथ घर लौट गई।