मानवेंद्र सिंह बने जिले के अभिहित अधिकारी
खाद्य पूर्ति एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी पद पर मानवेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया।

बागपत, जेएनएन। खाद्य पूर्ति एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी पद पर मानवेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
प्रभारी के रूप में कार्यरत रही मेरठ की अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया है। पहली बार मानवेंद्र सिंह ने अभिहित अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाई है। इससे पहले वह सहायक प्रवक्ता के पद साहिबाबाद के लाला लाजपत राय कालेज में तैनात रहे। उन्होंने कहा कि वह जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री को नहीं बेचने देंगे। मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हर रोज अभियान चलाया जाएगा। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी सहित अन्य कर्मचारियों ने नवनियुक्त अभिहित अधिकारी का स्वागत किया। नलकूप से चोरी, विद्युत ट्रांसफार्मर नीचे गिराकर किया क्षतिग्रस्त
इदरीशपुर गांव के जंगल में अज्ञात चोरों ने धनराज के नलकूप पर रखे 25 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर को नीचे गिराकर क्षतिग्रस्त कर उससे सामान चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा दाहा गांव के जंगल में दीपक के नलकूप का ताला तोड़कर स्टार्टर, किट, केबिल आदि विद्युत उपकरण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। बाइक फिसलकर खाई में गिरने से दो घायल
बामनौली-रंछाड मार्ग पर बाइक फिसलकर एक खाई में गिरने से दो युवक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए भेजा है। छपरौली निवासी सोनू व उसका दोस्त मुकेश बाइक द्वारा बिनौली अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। बामनौली-रंछाड मार्ग पर एक मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़कर एक गहरी खाई में जा गिरी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।