Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट होंगे माफिया अनुज बरखा समेत तीन बदमाश, वजह भी आ गई सामने

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 01:59 PM (IST)

    बागपत जिला कारागार से तीन कुख्यात अपराधी, माफिया अनुज बरखा, सुनील राठी का ममेरा भाई परवेंद्र और हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका, पूर्वांचल की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित किए जाएंगे। पुलिस को आशंका थी कि ये अपराधी बागपत जेल से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। शासन ने जिला अधिकारियों की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए अनुज बरखा को महाराजगंज, ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर और परवेंद्र को आजमगढ़ जेल भेजने की अनुमति दी है। अनुज बरखा पहले भी पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट हो चुका है।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बागपत। जिला कारागार में निरुद्ध माफिया अनुज बरखा समेत तीन बदमाश पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट होंगे। इनमें माफिया सुनील राठी का ममेरा भाई परवेंद्र और हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका शामिल हैं। प्रदेश की माफिया सूची में शामिल अनुज बरखा निवासी ग्राम वाजिदपुर, हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका निवासी ग्राम ढिकौली तथा परवेंद्र निवासी ग्राम कुर्डी जिला कारागार में निरुद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके विरुद्ध हत्या, जानलेवा हमला, धमकी समेत विभिन्न धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को शक था कि उक्त अपराधी इस जेल में रहते हुए किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिला सकते हैं। जनपद के अधिकारियों ने तीनों अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

    इस रिपोर्ट पर शासन ने संज्ञान लिया। शासन के संयुक्त सचिव शिव गोपाल सिंह ने तीनों अपराधियों को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की अनुमति दी। इस संबंध में पुलिस व जेल अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि जिला कारागार में निरुद्ध माफिया अनुज बरखा को महाराजगंज, ज्ञानेंद्र ढाका को ललितपुर और परवेंद्र को आजमगढ़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

    तीन माह पहले जेल में आया था ज्ञानेंद्र ढाका

    पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर ज्ञानेंद्र ढाका ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव में हिस्ट्रीशीटर एवं शराब माफिया प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या की थी। उसे दिल्ली पुलिस ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया था। कई माह दिल्ली तिहाड़ जेल में रहने के बाद जिला कारागार में उसका स्थानांतरण हुआ था। इसके अलावा माफिया अनुज बरखा व परवेंद्र पहले से जेल में निरुद्ध हैं।

    अनुज पहले हो चुका है पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट

    माफिया अनुज बरखा जिला कारागार से पहले भी पूर्वांचल की जेल में शिफ्ट हो चुका है। जमानत पर जेल से छूटने के बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध दोबारा कार्रवाई की थी।