कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के घर फिर कुर्की नोटिस चस्पा
किरठल गांव में इरशाद हत्याकांड में वांछित चल रहे कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के घर कुर्की नोटिस चस्पा की है।

बागपत, जेएनएन। किरठल गांव में इरशाद हत्याकांड में वांछित चल रहे कुख्यात धर्मेंद्र किरठल के घर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा किया है। इसकी बाकायदा मुनादी कराकर ग्रामीणों को जानकारी दी। धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने बताया कि किरठल गांव में 12 दिसंबर की सुबह किसान इरशाद की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी बेटे सद्दाम ने धर्मेंद्र किरठल एवं उसके साथी सतेंद्र मुखिया निवासी सुंहैड़ा, सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली गांव व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तभी से आरोपितों की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी। उसका साथी सतेंद्र मुखिया मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। एसपी अभिषेक सिंह ने धर्मेंद्र किरठल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस उनकी तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी है।
सोमवार को पुलिस ने धर्मेंद्र किरठल के आवास के मुख्य दरवाजे पर कुर्की नोटिस चस्पा किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यदि वह जल्द सरेंडर नहीं करता है तो अदालत के आदेशानुसार उसके खेत व घर को कुर्क कर लिया जाएगा। पुलिस ने गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस गैंगस्टर के मामले में धर्मेंद्र के तीन मकानों को कुर्क कर सील कर चुकी है। निर्माणाधीन हाईवे पर गड्ढे में ई-रिक्शा पलटी, दो लोग दबे
सोमवार को नगर निवासी युवक राशिद एक अन्य युवक के साथ ई-रिक्शा में सामान लादकर कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी जा रहा था। निर्माणाधीन मेरठ-बागपत हाईवे पर चीनी मिल के निकट बने गड्ढे में ई-रिक्शा अचानक पलट गई। राशिद समेत दोनों लोग ई-रिक्शा के नीचे दब गए। राहगीरों ने उनको ई-रिक्शा के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मवीकलां गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में युवक सुमित और पुष्पेंद्र घायल हुए। उन दोनों का निजी चिकित्सक से उपचार कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।