इस जिले में 19 अगस्त को होगी किसान महापंचायत, MSP गारंटी कानून- Smart Meter जैसे इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बागपत के लूम्ब गांव में भारतीय किसान यूनियन आजाद द्वारा 19 अगस्त को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। यह पंचायत किसानों की गन्ना भुगतान एमएसपी गारंटी कानून और स्मार्ट मीटर जैसी समस्याओं पर केंद्रित होगी। किसान नेताओं ने आसपास के गांवों में जाकर लोगों से पंचायत में शामिल होने की अपील की है। सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई नेता शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, बागपत। लूम्ब गांव में किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आजाद के नेतृत्व में किसानो की 19 अगस्त को महापंचायत आयोजित की जाएगी। पंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेताओं ने आसपास के गांव में जनसंपर्क कर पंचायत को सफल बनाने की अपील की।
भाकियू आजाद के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित चौधरी उर्फ विक्की ने बताया कि लूम्ब गांव में गन्ना पेमेंट, एमएसपी गारंटी कानून, स्मार्ट मीटर आदि किसानो की समस्याओं को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के तत्वाधान में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाबाद चौधरी व भाकियू आजाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन बालियान सहित बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया की महा पंचायत को सफल बनाने के लिए लूम्ब,बोढा, टांडा मुकुंदपुर, शेरपुर, लुहारा सिलाना,चांदनहेडी,ककोर बाछोड, शबगा बदरखा,सिनौली,नंगला, सहित आसपास के गांवो में किसान नेताओं एव किसानों से जनसंपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मां पंचायत की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने मंगलवार को लूम्ब गांव में 3 बजे होने वाली किसानों की महापंचायत मैं अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सफल बनाने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।