Updated: Thu, 12 Jun 2025 09:17 PM (IST)
खेकड़ा में कोचिंग जा रहे बड़ागांव के दीपांशु पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भा ...और पढ़ें
संवाद सहयोगी, खेकड़ा। बाइक सवार तीन युवकों ने कोचिंग जा रहे बड़ागांव के युवक पर हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर भीड़ को आता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। बड़ागांव निवासी दीपांशु पुत्र अरविंद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रोजाना की भांति गुरुवार को भी गांव से टेंपो द्वारा खेकड़ा गया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली के पास स्थित बिजलीघर तिराहे पर टेंपो से उतरा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने घेरकर गाली -गलौज करते हुए मारपीट की। आरोपितों को मारपीट करते देखकर भीड़ जुटी तो आरोपित किसी से शिकायत करने व दोबारा खेकड़ा में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए।
ने स्वजन को जानकारी देने के बाद तीनों बाइक सवारों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।