कांवड़ यात्रा में DJ को लेकर पुलिस ने जारी किए ये निर्देश, बिना परमिशन के नहीं लगा सकेंगे शिविर
खेकड़ा कोतवाली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डीजे शिविर संचालकों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। बिना अनुमति शिविर लगाने और 12 फीट से ऊंचे डीजे बजाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एसडीएम ने नियमों का पालन करने और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस बल ने पैदल मार्च भी किया।
संवाद सहयाेगी, खेकड़ा। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली पर डीजे, शिविर संचालकों व गणमान्य लोगों संग बैठक की। पुलिस ने लोगों को बिना अनुमति शिविर न लगाने व 12 फीट से ऊंचा डीजे लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रोजाना पुलिस प्रशासनिक अमला कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व तैयारी की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार काे कोतवाली पर एसडीएम निकेत वर्मा, सीओ रोहन चौरसिया और कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने कांवड़ियों की सेवा शिविर लगाने व डीजे संचालकों संग क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने कहा कि बिन अनुमति के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर नहीं लगाएगा। वाहन पर कोई भी डीजे 12 फीट से ऊपर नहीं लगाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव करता मिला तो कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया।
सीओ ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। संदीप प्रजापति, गजेंद्र सिंह धामा, मोनू, राजकुमार त्यागी, इनाम, संजय, दीपक, मनोज आदि शामिल रहे। वहीं, कोतवाली पर बैठक के बाद एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सौहार्द बनाने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।