खेलकूद प्रति. में विद्यार्थियों ने सर्दी में बहाया पसीना
सर्वोदय पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया।

बागपत, जेएनएन। सर्वोदय पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया।
प्रबंधक जयचंद दारोगा ने शुभारंभ कराया। कक्षा छह से आठवीं तक की बैडमिटन डबल्स में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय और ग्रीन हाउस तृतीय रहा। बालिका वर्ग में यलो हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय, रेड हाउस तृतीय रही। जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय, येलो हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल सीनियर बालिकाओं टीम में ब्लू हाउस प्रथम रही। बालिक वर्ग में ग्रीन हाउस विजयी रही। सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस विजयी रहा। शार्टपुट सीनियर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, येलो हाउस द्वितीय, रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के बच्चों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता में बालक वर्ग की फ्रोग रेस हुई। ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय और ब्लू हाउस तृतीय रहा। बालक वर्ग की बैलून रेस में रेड हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय एवं येलो हाउस तृतीय रहा। पूजा नेगी, निशा चौहान, दीक्षा वशिष्ठ, पूजा वर्मा, ऋतु चौहान निर्णायक मंडल में रहे। टापर छात्र को किया सम्मानित
संविधान दिवस पर ब्लक स्तर पर आयोजित संविधान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लूंब गांव के केटी पब्लिक स्कूल के छात्रा शौर्य ने ब्लाक स्तर पर टाप किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। बुधवार को मेधावी छात्र का केटी पब्लिक स्कूल में उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्या प्रिया चौहान ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करते रहना चाहिए, जिससे भविष्य में बच्चा आने वाली प्रतियोगिताओं में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम रहे। शिक्षकों ने होनहार छात्रा को आशीर्वाद दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।