Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी मिल में काट डाले हरे पेड़, कार्रवाई की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 06:27 PM (IST)

    बागपत शुगर मिल में हरियाली पर आरी चलाई गई। अनेक हरे पेड़ काट दिये गये।

    Hero Image
    चीनी मिल में काट डाले हरे पेड़, कार्रवाई की मांग

    बागपत, जेएनएन। बागपत शुगर मिल में हरियाली पर आरी चलाई गई। अनेक हरे पेड़ काट दिये गये।

    ग्राम हमीदाबाद की प्रधान अंजली चौधरी तथा अहैड़ा गांव निवासी विशेष गोपी ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा प्रभागीय वन अधिकारी तथा आइजीआरएस पर सहकारी चीनी मिल बागपत में हरे पेड़ कटवाने का आरोप लगाया। आरोप है शुगर मिल में 20 से 30 साल पुराने शीशम, पीपल, नीम, जामुन, सागौन, पिलखन और गूलर प्रजातियों के पेड़ कटवा डाले। इन पेड़ों को बेचकर लाखों रुपये का गबन किया गया। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा। उन्होंने काटे गए पेड़ों की फोटो भी शिकायत के साथ भेजी है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपों की जांच कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं उनकी शिकायत व कटे पेड़ों की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की गई। चीनी मिल के जीएम आरके जैन ने कहा कि हरे पेड़ नहीं काटे गए हैं। मिल परिसर में एक-दो पेड़ सूखकर गिर गए थे, उन्हें मिल चलाते समय ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया गया है। उन्होंने सभी आरोप निराधार बताए हैं।

    अदालत के आदेश पर पति समेत सात पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज

    जागरण संवाददाता,बागपत : महिला की करीब तीन माह पूर्व हुई मौत के मामले में आरोपित पति समेत सात सदस्यों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने केस की विवेचना शुरू कर दी है।

    बागपत नगर के गायत्रीपुरम मोहल्ले में गर्भवती 24 वर्षीय साहिन की गत 23 सितंबर की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी। उनके पति साकिर ने बताया था कि पत्नी व एक साल के बेटे के साथ रात को मकान में सोए थे। 24 सितंबर की सुबह जागे तो पत्नी साहिन चारपाई पर मृत मिली। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया था। पुलिस ने दावा किया था कि महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का सही पता नहीं चलने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। वहीं महिला के भाई नफीस ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहन की हत्या का ससुरालीजन पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

    कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि इस मामले में महिला साहिन के पति शाकिर, जेठ आदिल, आबिद, कामिल, जेठानी सरवरी व रोशन के अलावा युवक शहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।