Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां स्कूलों का 100 फीसदी परीक्षा परिणाम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 06:21 AM (IST)

    सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में होनहार बच्चों ने धूम मचाकर रख दी है। अनेक स्कूलों का परीक्षाफल 100 फीसदी तक रहा है। इस शानदार परीक्षाफल पर स्कूलों से लेकर गांव की गलियों और घरों तक जमकर जश्न मना। मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी गई। जानिए स्कूलवार परीक्षाफल.

    यहां स्कूलों का 100 फीसदी परीक्षा परिणाम

    जागरण संवाददाता, बागपत : सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में होनहार बच्चों ने धूम मचाकर रख दी। अनेक स्कूलों का परीक्षाफल 100 फीसदी तक रहा है। इस शानदार परीक्षाफल पर स्कूलों से लेकर गांव की गलियों और घरों तक जमकर जश्न मना। मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी गई। जानिए स्कूलवार परीक्षाफल..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल

    सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा। प्रबंधक अजय गोयल ने बताया कि 129 परीक्षार्थियों में सभी पास हो गये। यशिका गुप्ता कामर्स में डिस्ट्रिक्ट टॉपर रही। वहीं विज्ञान वर्ग में शगुन कौशिक 96 फीसदी अंक, आशुतोष सिंह ने 95.8 फीसदी अंक, हर्षित गुप्ता ने 95.2 फीसदी अंक और स्वाति गुप्ता ने 95 फीसदी अंक, प्रखर पालीवाल 94.8 फीसदी अंक, अभिषेक गौड़ 94.2 फीसदी अंक, तनिष्का कौशिक 93 फीसदी, नाबिया 92.6 फीसदी अंक

    से परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। बच्चों ने मारे खुशी के जमकर धमाल मचाया। कई बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने कई विषयों में 99 से 100 फीसदी अंक पाने की मिसाल कायम की है।

    इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, काठा

    इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल काठा के चेयरमैन अजय चौधरी ने बताया कि 251 में 244 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है, 16 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। आइपीएस प्रबंधन के अनुसार विज्ञान वर्ग में शिवम सिंह 96.6 फीसदी अंक, अदिति शर्मा 95.6 फीसदी, कामर्स में कोमल चौधरी 97.4 फीसदी अंक, साक्षी पंवार 94.8 फीसदी अंक, राधिका गुप्ता ने 93.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य दिनेश जोशी और उप प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने बच्चों को मिठाई खिला और बधाई देकर हौसला बढ़ाया।

    सर्वोदय पब्लिक स्कूल

    सर्वोदय पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी के प्रधानाचार्य पृथ्वीराज श्रीवास्तव ने बताया कि उनके स्कूल का परीक्षाफल 97 फीसदी रहा। कुल 141 में 132 बच्चों ने परीक्षा पास की है। विज्ञान वर्ग मानसी गर्ग 93.2 फीसदी, यश गर्ग 89.2 फीसदी, शिवम कुमार पाठक 86.2 फीसदी अंक, कामर्स में प्राची 96 फीसदी, लक्ष्य कुशवाह 93.4 फीसदी, शिवांग गर्ग 89.6 फीसदी के साथ परीक्षा पास की है। मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।

    डीएवी पब्लिक स्कूल

    डीएवी पब्लिक स्कूल बागपत में कई परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास की है। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता के अनुसार, विज्ञान वर्ग में हिमानी चौहान 96.2 फीसदी अंक से स्कूल टाप किया। नैनसी ने 95.4 फीसदी अंक लेकर दूसरे स्थान, मानसी 94.6 फीसदी अंक से तीसरे स्थान पर रहीं। कामर्स में निधि व अंजलि गुलियान 92.4 फीसदी से प्रथम, सुभी जैन 92.2 फीसदी अंक से दूसरे और उज्ज्वल चौहान 80.6 फीसदी अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं है।

    एनएस पब्लिक स्कूल, काठा

    एनएस पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल भी शत-प्रतिशत रहा है। सभी 116 परीक्षार्थी पास हो गये। प्रबंधक आनंद चौधरी के अनुसार 21 विद्यार्थियों को 90 फीसदी व छह परीक्षार्थियों ने एक-एक विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विज्ञान वर्ग में अनिष्का चौधरी प्रथम, सुरभि चौधरी दूसरे और नितिन कुमार तीसरे स्थान पर रहे हैं। शिक्षक नीरा अमृत, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, गौरव, सीमा और सोनिया आदि शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर शानदार परीक्षाफल पर बधाई दी है। वहीं मारे खुशी के बच्चे भी थिरकते नजर आये।

    लक्ष्य पब्लिक स्कूल

    लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत का परीक्षाफल भी अच्छा रहा है। प्रबंधक बीके शर्मा तथा प्रधानाचार्य रुचिरा के अनुसार, विज्ञान वर्ग में शिवानी पांचाल 94.4 फीसदी, कामर्स में रिया पांचाल 93.2 फीसदी और कला वर्ग में तनु ढाका 92.6 फीसदी अंकों के साथ पास हुई। विज्ञान वर्ग में ही शिवम, रितिक, अवनीश कुमार दीक्षित, प्रवेश शर्मा, अनुष्का त्यागी ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। कार्मस में साहिल, रितिक चौधरी, समरन भी 90 फीसदी अंक प्राप्त कर परीक्षा पास करने में सफल रहीं।

    गेटवे इंटरनेशनल स्कूल

    गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत के प्रधानाचर्य अमित चौहान के अनुसार उनके यहां शत-प्रतिशत परीक्षाफल रहा। विज्ञान में सभी 86 तथा कामर्स में सभी 38 बच्चे पास हुए हैं। प्रधानाचार्य के अनुसार विज्ञान में मोहन दीक्षित ने 97.8 फीसदी, आदित्य कुमार ने 95.8 फीसदी, कलश गुप्ता ने 95.6 फीसदी, अशिका जैन 95.4 फीसदी अंक और कामर्स में शैली ठाकुर 95.2 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास की। कामर्स में ही सुभि गोयल ने 94 फीसदी, आयुषी चौहान ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। कई बच्चों ने एक-एक विषय में 9्9 से 100 फीसदी तक अंक प्राप्त किये। स्कूल चेयरमैन चौ. कृष्णपाल सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।

    comedy show banner
    comedy show banner