Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने छुआरे के लड्डू का स्वाद चखा है! यदि नहीं, तो जान लें कि इसे मिलने जा रहा है जियो टैग... डीएम साहिबा का है आश्वासन

    By Veerpal Pal Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 27 Nov 2025 02:17 PM (IST)

    बागपत के निरपुड़ा गांव के छुआरे के लड्डू को जियो टैग मिल सकता है। डीएम ने बर्तन बैंक के उद्घाटन के दौरान लड्डू का स्वाद चखा और जियो टैग दिलवाने का आश्वासन दिया। बर्तन बैंक से निर्धन परिवारों को विवाह आदि में सस्ते किराए पर बर्तन मिलेंगे, जिससे सामाजिक एकता बढ़ेगी और गांव आत्मनिर्भर बनेगा।

    Hero Image

    निरपुड़ा में छुआरे के लड्डू की बारे में जानकारी लेतीं डीएम अस्मिता लाल। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, दाहा (बागपत)। क्या आपने छुआरे के लड्डू का स्वाद चखा है। यदि नहीं तो जान लें कि निरपुड़ा गांव में खासतौर पर बनने वाले छुआरे के लड्डू को जियो टैग मिल सकता है। दरअसल, ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए बर्तन बैंक का बुधवार को डीएम ने उद्घाटन किया। कहा कि इस तरह सामाजिक एकता बढ़ेगी और गांव आत्मनिर्भर बनेगा। इससे निर्धन परिवारों को लाभ मिल सकेगा। वहीं, निरपुड़ा के लडडू का स्वाद चखकर उसे जियो टैग दिलवाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू कराने का भरोसा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरपुड़ा ग्राम पंचायत द्वारा बर्तन बैंक का शुभारंभ कर उसमें करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से बर्तन खरीद कर रखे गए हैं। बर्तन बैंक का बुधवार को डीएम अस्मिता लाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि यह एक बहुत अच्छी पहल है। इससे निर्धन लोगों को विवाह शादियों जैसे कार्यक्रमों में सस्ते किराए पर बर्तन उपलब्ध हो सकेंगे। यही नहीं यदि किसी व्यक्ति की स्थिति अधिक कमजोर है तो उसे बिना किसी किराए के ये बर्तन दिए जा सकेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलेगा और गांव आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा।

    कहा कि ग्राम प्रधान प्रताप सिंह द्वारा यह अच्छी पहल की गई है। जो व्यक्ति बर्तन लेकर जाए उन्हें अच्छी तरह साफ सफाई कर वापस करें ताकि स्वच्छता बनी रहे। वहीं, डीएम ने निरपुड़ा में रामकुमार परिवार द्वारा तैयार किए जा रहे छुआरे के लड्डू का स्वाद भी चखा। लड्डू की गुणवत्ता की जानकारी कर कहा कि इसको जियो टैग दिलवाने के लिए आगे बढ़ाया जाएगा ताकि यह देश ही नहीं विदेश तक में अपनी पहचान बना सके।

    प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर चल रहे एसआइआर की भी जानकारी ली। इस मौके पर एडीएम विनीत उपाध्याय, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा, एसडीएम बड़ौत भावना सिंह, बीडीओ बिनौली नरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत प्रेम कुमार, प्रधान प्रताप सिंह, विक्रम राणा, हरपाल आर्य, प्रेमवीर सिंह, समिति चेयरमैन हरपाल सिंह, राजीव राणा, नरेंद्र राणा, रमेश, रामपाल आदि मौजूद रहे।