Gajendra Murder: थाने में पीड़ित परिवार का हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोपितों को छोड़ने के आरोप; सुनाई खरी-खोटी

Gajendra Murder Case Baghpat शुक्रवार की सुबह गजेंद्र उर्फ फाटा के स्वजन कस्बे के कितने ही लोगों को साथ लेकर थाने पहुंचे। गजेंद्र हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों को छोड़ने के विरोध में हंगामा करते हुए थाने में ही धरना शुरू कर दिया।