'हम अपना धर्म छोड़कर मुसलमान बन जाएंगे, हमें परेशान किया जा रहा है', फिर इस्लाम जिंदाबाद के लगाए नारे
सफाई का ठेका गाजियाबाद की भूदेवा वेंचर्स कंपनी को दिया है। इस कंपनी में भी पुरानी कंपनी के सभी 186 वही सफाई कर्मियों को कार्य करने के लिए रखा गया है। नई कंपनी ने 16 नवंबर से शहर में सफाई का जिम्मा संभाला। रविवार को सफाई कर्मियों ने नई कंपनी के लोगों द्वारा कार्य नहीं करने पर कमरे में बंद कर पिटाई कर धमकी देने का आरोप लगाया।
जागरण संवाददाता, बागपत : नगर पालिका परिषद बागपत ने सफाई का ठेका नई कंपनी को दे दिया। इससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नई कंपनी के लोगों पर अभद्रता तथा नौकरी से हटाने की धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने हड़ताल कर बाजार में कूड़ा डालकर इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद इस्लाम धर्म अपनाने व आत्मदाह की चेतावनी दी। सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई।
कंपनी के लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
नगर पालिका बागपत ने 25 में से 22 वार्डों की सफाई का ठेका गाजियाबाद की भूदेवा वेंचर्स कंपनी को दिया है। इस कंपनी में भी पुरानी कंपनी के सभी 186 वही सफाई कर्मियों को कार्य करने के लिए रखा गया है।
नई कंपनी ने 16 नवंबर से शहर में सफाई का जिम्मा संभाला। रविवार को सफाई कर्मियों ने नई कंपनी के लोगों द्वारा कार्य नहीं करने पर कमरे में बंद कर पिटाई कर धमकी देने, अभद्रता, हाजिरी समय दोपहर दो बजे से बदलकर प्रात: छह बजे करने, बिना नोटिस दिए नौकरी से हटाने की धमकी का आरोप लगाकर हड़ताल कर दी।
इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए
इस पर नई कंपनी ने बाहर से 30 कर्मी बुलाकर सफाई शुरू करा दी। हड़ताली कर्मियों ने कूड़ा ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को रोक हवेली तिराहे पर कूड़ा पलट दिया। ट्रैक्टर चालक तथा सफाई कर्मियों ने इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए इस्लाम धर्म अपनाने तथा आत्मदाह की चेतावनी दी।
ईओ ने समझाने का किया प्रयास
ईओ हरिलाल पटेल तथा कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने सफाई कर्मियों को समझाकर शांत कराया। सफाई कर्मियों ने वहां से चौपाल पर जाकर तय किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल रहेगी। ईओ व इंस्पेक्टर ने सफाई कर्मियों से वार्ता की। उन्हें भरोसा दिया कि कोई कर्मी नहीं हटेगा। पुरुष सुबह छह बजे तथा महिला सुबह सात बजे सफाई करने आएंगी। कंपनी मालिक दीपक सिंह ने धमकी या सफाई कर्मी हटाने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य शहर को स्वच्छ करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।