Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी साइन व नकली मुहर से बांट दिया भैंस पर असली लोन...अब राज खुला तो खंगाली जा रही फाइलें

    By Zaheer Hasan Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Wed, 26 Nov 2025 12:58 PM (IST)

    एक चौंकाने वाले मामले में फर्जी हस्ताक्षर और नकली मुहरों का उपयोग कर असली ऋण वितरित किए गए। घोटाले का खुलासा होने के बाद संबंधित अधिकारी फाइलों की गहन जांच कर रहे हैं। जांच में पता चला कि कुछ कर्मचारियों ने मिलीभगत कर जाली दस्तावेजों के आधार पर ऋण स्वीकृत किए। बैंक प्रबंधन ने सभी संदिग्ध फाइलों की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image

    चिकित्सक के फर्जी हस्ताक्षर तथा फर्जी मुहर से भैंसों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाकर बैंक से लाखों रुपये का भैंस लोन वितरण का मामला तूल पकड़ गया । (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, बागपत। सरूरपुरकलां के पशु अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक के फर्जी हस्ताक्षर तथा फर्जी मुहर से भैंसों के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाकर बैंक से लाखों रुपये का भैंस लोन वितरण का मामला तूल पकड़ गया। डीडीओ राहुल वर्मा, सीवीओ डा. अरविंद कुमार तथा एलडीएम अभय कुमार ने बैंक में 12 फाइलों को खंगाला। प्रबंधक व पशु चिकित्सक से अपना पक्ष देने के लिए कहा है।
    पशु चिकित्सक की फर्जी मुहर तथा फर्जी हस्ताक्षर वाली 12 फाइलें बैंक में लोन के लिए जमा कराई गई थी। इनमें सात फाइलों को मंजूर कर भैंस लोन बंट गया। मामला सुर्खियों में आने पर पांच फाइलों को रोक दिया था। दैनिक जागरण के 10 नवंबर के अंक में पशु चिकित्सक की फर्जी मुहर से बंट गया लाखों का भैंस लोन शीर्षक से प्रकाशित खबर को सचिव मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक केनरा बैंक की कमेटी गठित कर गहनता से जांच का निर्देश दिया। सोमवार को अधिकारियों ने संबंघित बैंक शाखा में जाकर जांच पड़ताल की।
    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरविंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

    ऐसे सामने आया मामला
    सरूरपुरकलां निवासी संजीव कुमार ने अपने गांव के प्रभारी पशु चिकित्सक जितेंद्र कुमार वर्मा से भैंसों के लोन में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत की। दूसरे जिले के पशु अस्पतालों के नाम से जारी पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्रों पर बागपत की एक बैंक शाखा से लोन जारी होने का आरोप लगाया। आरोप है कि कोई रैकेट है जो लोगों को लोन दिलाने के लिए लोगों से पैसे वसूल कर इस काम को अंजाम दे रहा है।