यूपी में आयुष्मान कार्ड बनाने में हुआ झोल, अस्पताल में उपचार कराने गए तो सामने आई सच्चाई
उत्तर प्रदेश में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। बागपत में एक महिला आरोग्य मित्र पर आरोप है कि उसने कई लोगों से पैसे लेकर उनके फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए। जब लोग इन कार्डों का इस्तेमाल करके अस्पताल में इलाज कराने गए तो उन्हें फर्जी बताया गया। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आरोपित महिला आरोग्य मित्र को नौकरी से हटा दिया है।
जागरण संवाददाता, बागपत। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आरोपित महिला आरोग्य मित्र को नौकरी से हटा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फर्जी आयुष्मान कार्ड...