Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण से गुलाल पाकर खिले चेहरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 09:51 PM (IST)

    दैनिक जागरण की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थाएं नगर पंचायत होटल व बाइक शोरूम में गुलाल वितरित किया।

    Hero Image
    दैनिक जागरण से गुलाल पाकर खिले चेहरे

    बागपत, जेएनएन। दैनिक जागरण की ओर से विभिन्न शिक्षण संस्थाएं, नगर पंचायत, होटल व बाइक शोरूम में गुलाल वितरित किया गया। होटल रेनबो पैलेस ख्याल रेस्ता कैफे दिल्ली-सहारनपुर रोड बड़ौली बड़ौत में डायरेक्टर कंवरपाल तोमर उर्फ पप्पू ने दैनिक जागरण की ओर से स्टाफ, ग्राहक और आमजन को गुलाल वितरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में प्रबंध अजय गोयल व प्रधानाचार्य अमित गुप्ता ने छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को गुलाल का वितरण किया। सभी को होली की शुभकमनाएं दी। गोल्डन गेट इंटरनेशनल स्कूल बागपत में प्रबंधक सुधीर चौधरी व सुमित चौहान ने शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य स्टाफ को गुलाल का वितरण किया। सभी को भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया। सर्वोदय हास्पिटल अग्रवाल मंडी टटीरी में डा. दिनेश कुमार व प्रमोद पंवार ने गुलाल का वितरण कर होली की बधाई दी। अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत में चेयरमैन विनोद कुमार ने गुलाल का वितरण कर बधाई दी। छापेमारी से मिलावटखोरों में हड़कंप

    होली के पर्व पर मिलावटखोरी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा व औषोधि प्रशासन विभाग ने क्षेत्र में छापामारी शुरू कर दी है।

    बुधवार को विभाग की छापामारी से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया। डीएम के आदेशों पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने शहर व बड़ौली गांव में छापेमारी कर तीन नमूने लिए। जिनको जांच के लिए भेजा गया है। खाद्य निरीक्षक महिपाल ने बताया कि शहर में गुराना रोड पर संजीव जैन की दुकान पर छापेमारी कर मावे का एक नमूना लिया गया। इसके बाद उन्होंने बड़ौली गांव में एसके आयॅल के यहां पर दो नमूने लिए। बताया कि एसके ऑयल के यहां से एक नमूना मावे का व एक नूमना सरसों के तेल का लिया। उन्होंने बताया अभियान लगातार जारी रहेगा।