Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर की कापियों का शुरू नहीं हुआ मूल्यांकन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 09:53 PM (IST)

    यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का शनिवार से एक केंद्र पर मूल्यांकन शुरू हो गया।

    Hero Image
    इंटर की कापियों का शुरू नहीं हुआ मूल्यांकन

    बागपत, जेएनएन। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का शनिवार से एक केंद्र पर मूल्यांकन शुरू हो गया है। एक केंद्र पर तकनीकी खामियों के कारण उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू नहीं हो पाया है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद की अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जानकारियां दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल की कापियों की जांच इंटरमीडिएट कालेज सरूरपुर खेड़की में परीक्षकों ने शुरू कर दी। पहले दिन 57 आदर्श उत्तर पुस्तिकाओं को जांचकर नियमानुसार मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है। उपनियंत्रक राजवीर सिंह ने बताया कि 857 परीक्षकों 84400 कापियों की जांच करेंगे। पहले दिन 116 गैर हाजिर रहे, जबकि 743 ने नियमानुसार कापियों की जांच की है। इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन श्री यमुना इंटर कालेज में तकनीकी खामियों के चलते नहीं हो पाया है।

    उपनियंत्रक मुकेश कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की 70 हजार से अधिक कापियों की जांच होनी है। 388 से अधिक परीक्षकों को मूल्यांकन की जिम्मेदारी दी गई है। डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर परिषद की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए आनलाइन बैठक की। प्रधानाचार्य की ड्यूटी है, तो वही करेंगे मूल्यांकन

    शासन से मूल्यांकन में ड्यूटी आनलाइन लगाई गई है। किसी प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगी है, तो वह वरिष्ठ शिक्षक को जिम्मेदारी देकर मूल्यांकन करेंगे। सीएमओ से प्रमाणित किए बिना किसी को बीमारी का अवकाश नहीं देंगे। किसी अध्यापक की ड्यूटी प्रयोगात्मक परीक्षा में लगी है, तो वह सर्वप्रथम प्राथमिकता के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षा का दायित्व पूरा करेंगे। अनुपस्थित रहने वाले परीक्षक और कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

    मूल्यांकन के दौरान कोई कर्मचारी या परीक्षक अनुपस्थित रहता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner