Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच पर गड्ढे भरने लगी एलिवेटेड निर्माण कंपनी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 06:37 PM (IST)

    दिल्ली-यमुनोत्री एनएच से एक्सप्रेस-वे से दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर तक एलिवेटेड मार्ग का निर्माण करने वाली कंपनी ने एनएच पर हुए गढ्डों को सोमवार को दोबारा भरा।

    Hero Image
    एनएच पर गड्ढे भरने लगी एलिवेटेड निर्माण कंपनी

    बागपत, जेएनएन। दिल्ली-यमुनोत्री एनएच से एक्सप्रेस-वे से दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर तक एलिवेटेड मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। करीब चार माह से चल रहे निर्माण के दौरान एनएच पर सैकड़ों स्थान तक गड्ढे हो चुके हैं। दो माह पूर्व भी कंपनी ने गड्ढों को भरा था, लेकिन एनएच पर फिर गढ्डे बन गये। दैनिक जागरण ने सात फरवरी के अंक में एनएच पर गड्ढों के साथ धूल बन रही परेशानी.. शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर एनएचएआइ के अधिकारियों ने निर्माण कंपनी को दोबारा गड्ढे भरने का निर्देश दिया। सोमवार को दोपहर को कर्मचारियों ने गिट्टी व सीमेंट के मिक्सचर से गड्ढे भरने शुरू कर दिए। गड्ढे भरने के दौरान करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन एक ही मार्ग से रहा। इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। गड्ढे भरने के बाद राहगीरों ने आवागमन में आसानी महसूस की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में पुलिस को याद आया सड़क का किया अतिक्रमण

    संवाद सहयोगी, खेकड़ा : रेलवे रोड के अतिक्रमण का ध्यान पुलिस को चुनाव के दौरान ध्यान आया। इससे पहले पुलिस ने कभी शिकायत पर भी अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने गश्त कर बाजार से अतिक्रमण नहीं हटाने पर दुकानदारों को कार्रवाई की चेतावनी दी।

    खेकड़ा का मुख्य मार्ग बेहर संकरा है। ऊपर से दुकानों के बाहर अतिक्रमण राहगीरों के लिए ज्यादा परेशानी भरा हो जाता है। समस्या के समाधान को लेकर राहगीर के साथ समाजसेवी भी कई बार पुलिस, प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। खानापूर्ति के लिए कभी पुलिस एक-दो दुकानदारों पर हिदायत देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती रही।

    सोमवार को पुलिस ने बाजार में मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों संग बाजार में गश्त की तो पुलिस को अतिक्रमण से जनता की परेशानी याद आ गई।