परीक्षकों को आधार कार्ड लाना होगा जरूरी
नई व्यवस्था के अनुसार इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी।

बागपत, जेएनएन। नई व्यवस्था के अनुसार इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षकों की नियुक्ति योग्यता के अनुसार लगाई जाएगी। योग्य नहीं है तो ड्यूटी नहीं करेंगे। पहले चरण के परीक्षा को कराने के लिए जिले के विभिन्न कालेज के अध्यापकों की ड्यूटी दूसरे जनपदों में लगाई गई। जिले में दूसरे चरण में प्रयोगात्मक परीक्षा होगी।
विधानसभा चुनाव और कोरोना की वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा डगमगा गई है। अब इसे पटरी पर लाया जा रहा है। पहली बार बोर्ड परीक्षा के बाद यह प्रैक्टिकल होंगे। परीक्षकों की नियुक्ति की तैयारियां की जा रही है। परीक्षकों की ड्यूटी में सावधानियां बरती जा रही है। डिबार अध्यापक या अपात्र परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा। चयन हो गया है तो उसे निरस्त कर प्रतीक्षा सूची से किसी अन्य को जिम्मेदारी दी जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए की परीक्षक अपने साथ आधार कार्ड एवं मान्य पहचान पत्र जरूर लेकर आएंगे।
डीआइओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार ही प्रयोगात्मक परीक्षा को कराया जाएगा। शासन स्तर से ही परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जिले में दूसरी चरण में 28 से चार मई तक प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। हम इसके लिए पूरी तरह तैयार है।
इस व्यवस्था से होगी प्रयोगात्मक परीक्षा
प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रयोगशाला में सीसीटीवी कैमरे, बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल, यदि परीक्षा केन्द्र वाला विद्यालय केवल गैर प्रैक्टिकल विषय में मान्यता प्राप्त है तो पड़ोस के विद्यालय में आवश्यकतानुसार प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिवार्य रूप तैनात होंगे, जहां प्रयोगात्मक परीक्षा होगी, वहीं का शिक्षक आन्तरिक मूल्यांकन करेगा, बाह्य परीक्षक उसी दिन प्रयोगात्मक परीक्षा का मूल्यांकन करेगा और पोर्टल पर उसी दिन प्राप्तांक अपलोड करेगा, मूल्यांकन केन्द्र बने विद्यालय प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्र नहीं बनेंगे, प्रैक्टिकल वाले विषयों के शिक्षक पहले प्रैक्टिकल लेंगे, फिर बाद में वापस आकर मूल्यांकन करेंगे। दूसरे जिले में प्रैक्टिकल कराएंगे जिले के 125 अध्यापक
-दूसरे जिले में 46 केंद्रों के करीब 125 शिक्षक प्रैक्ट्रिकल कराएंगे। डीआइओएस कार्यालय से अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे है। यह अध्यापक करीब आधा दर्जन से अधिक जनपदों में अपनी सेवा देंगे। 200 से 400 के बीच में ये विद्यार्थियों के प्रैक्ट्रिकल लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।