हिडन का जलस्तर बढ़ने से चौगामा क्षेत्रवासी खुश, सुधरेगा भू जल स्तर
चौगामा क्षेत्र से होकर जा रही हिडन नदी में बढ़ते जलस्तर से क्षेत्रवासियों की बांछें खिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नुकसान तो होगा लेकिन इससे क्षेत् ...और पढ़ें

बागपत, जेएनएन : चौगामा क्षेत्र से होकर जा रही हिडन नदी में बढ़ते जलस्तर से क्षेत्रवासियों की बांछें खिली हुई हैं। जलस्तर बढ़कर नदी के किनारे तक पहुंच गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र का भू-जल स्तर भी बढ़ेगा।
हिडन नदी में तीन दिन से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, जो करीब पांच फीट तक चढ़ गया है। क्षेत्रवासी उदयवीर पंवार, निर्भय पहलवान, तनवीर, शौकत आदि ने बताया कि हिडन नदी में जिस तरह जलस्तर बढ़ रहा है। इससे उम्मीद है कि दो दिन में नदी का पानी बाहर निकलकर खेतों में जाएगा, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है। हालांकि नदी का जलस्तर बढ़ने से उन्हें काफी खुशी है क्योंकि इससे क्षेत्र के गिरते जलस्तर को भी लाभ पहुंचेगा। क्षेत्र के सरौरा, झुंडपुर, तमेलागढ़ी, मिलाना, आजमपुर मुलसम, मोहम्मदपुर खूंटी, फौलादनगर, शाहपुर बाणगंगा, बरनावा, गलहैता, मवीकला आदि गांव जो नदी के आसपास हैं, उनका जलस्तर बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में चल रही बारिश से नदी में जलस्तर बढ़ रहा है।
स्वचालित स्ट्रीट लाइट से
जगमग हुआ सिरसली
संवाद सूत्र, बिनौली : सिरसली गांव में निर्वाचित ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर ने अनूठी पहल करते हुए अपने खर्च से हर गली मोहल्लों में सभी विद्युत पोल पर स्वचालित स्ट्रीट एलईडी लाइट लगवाई हैं, जिससे रात में पूरा गांव जगमग रहता है। सिरसली व मजरे रामगढ़ में सभी विद्युत पोल पर करीब 360 स्ट्रीट एलईडी लाइट लगी हैं, जिनका खर्च करीब 22 लाख है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि गाजियाबाद के एक कांट्रेक्टर को पांच वर्ष तक लाइट रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवधि में खराब होने पर दूसरी लाइट लगेगी। इसके अलावा जल्द ही वह गांव में जलभराव की समस्या के मद्देनजर तालाबों की सफाई, सुंदरीकरण व जलनिकासी के लिए एक पाइप लाइन परियोजना शुरू करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।