ये तो उम्मीद से उलट था! अचानक सरकारी स्कूल में पहुंची DM मैडम, बच्चों के लिए बन रही थी ये चीज
बागपत डीएम अस्मिता लाल ने प्राथमिक स्कूल खेड़की का निरीक्षण कर शिक्षण गुणवत्ता परखी। 91 पंजीकृत छात्रों में 82 उपस्थित मिले। मिड डे मील में दाल-रोटी बनती मिली जिसकी गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। सोलर पैनल व टायलेट की खराब स्थिति पर सुधार की हिदायत दी। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने और स्कूल में वाल पेंटिंग कराने पर जोर दिया। पंचायत घर के रजिस्टर व्यवस्था की प्रशंसा की।
मिड डे मील में बन रही थी दाल-रोटी
बालगृह में पहुंचे जिला जज-डीएम, दिए आधार कार्ड बनाने के निर्देश
वहीं दूसरी ओर, मेरठ में राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह किशोर का बुधवार को निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन और जिलाधिकारी डा. वीके सिंह सूरजकुंड स्थित बालगृह और राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती यानि नारी निकेतन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
जिला न्यायाधीश ने इस दौरान बालगृह में बंद बच्चों से बात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को पूछा। हालांकि किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। इसके बाद जिला जज ने डीएसओ को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं है। उनके जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाए जाएं।
बच्चों के खानपान और उनकी पढ़ाई के बारे में भी न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने जानकारी की। नारी निकेतन में रह रहीं महिलाओं से भी जिला जज ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उनके भी रहने से लेकर खाने की सुविधा देखी गई। हालांकि सबकुछ ठीक मिला है। इस दौरान सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, नारी निकेतन का स्टाफ मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।