Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तो उम्मीद से उलट था! अचानक सरकारी स्कूल में पहुंची DM मैडम, बच्चों के लिए बन रही थी ये चीज

    बागपत डीएम अस्मिता लाल ने प्राथमिक स्कूल खेड़की का निरीक्षण कर शिक्षण गुणवत्ता परखी। 91 पंजीकृत छात्रों में 82 उपस्थित मिले। मिड डे मील में दाल-रोटी बनती मिली जिसकी गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। सोलर पैनल व टायलेट की खराब स्थिति पर सुधार की हिदायत दी। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने और स्कूल में वाल पेंटिंग कराने पर जोर दिया। पंचायत घर के रजिस्टर व्यवस्था की प्रशंसा की।

    By Jaheer Hasan Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 31 Jan 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    खेड़की प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से किताब पढ़वा कर देखतीं डीएम अस्मिता लाल। सौ. सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, बागपत। डीएम अस्मिता लाल अचानक अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूल खेड़की में पहुंच गईं जहां बच्चों से बात कर शिक्षण गुणवत्ता परखी। मिड डे मील में गर्मागर्म दाल रोटी बनती मिली। सोलर लाइटें अस्त-व्यस्त देख सुधार की हिदायत दी।  डीएम को गुरुवार को पंजीकृत 91 छात्र-छात्राओं में 82 उपस्थित मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यापकों को शिक्षण गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया। बच्चों को नैतिक शिक्षा देने पर जोर दिया। बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे जिसके विद्यार्थियों ने संतोषजनक उत्तर दिए। डीएम ने स्कूल में वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। कक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार करने की हिदायत दी।

    मिड डे मील में बन रही थी दाल-रोटी 

    मिड डे मील में भोजन गुणवत्ता देखी जिसमें दाल-रोटी बनती मिली। निर्देश किया कि भोजन की गुणवत्ता में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। शुद्ध व स्वच्छ गुणवत्ता पूर्ण भोजन बच्चों को दिया जाए। स्कूल में सोलर पैनल अस्त व्यस्त तथा टायलेट खराब मिलने पर सुधार की हिदायत दी।

    डीएम पंचायत घर में रखे रजिस्टर में गांव के प्रत्येक घर का नंबर देख चौंक गईं लेकिन प्रशंसा की। एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, बीएसए गीता चौधरी, प्रधान अशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

    बालगृह में पहुंचे जिला जज-डीएम, दिए आधार कार्ड बनाने के निर्देश

    वहीं दूसरी ओर, मेरठ में राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह किशोर का बुधवार को निरीक्षण करने के बाद गुरुवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन और जिलाधिकारी डा. वीके सिंह सूरजकुंड स्थित बालगृह और राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती यानि नारी निकेतन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

    जिला न्यायाधीश ने इस दौरान बालगृह में बंद बच्चों से बात की। उन्होंने उनकी समस्याओं को पूछा। हालांकि किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। इसके बाद जिला जज ने डीएसओ को निर्देशित किया गया कि जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं है। उनके जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाए जाएं।

    बच्चों के खानपान और उनकी पढ़ाई के बारे में भी न्यायाधीश और जिलाधिकारी ने जानकारी की। नारी निकेतन में रह रहीं महिलाओं से भी जिला जज ने उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उनके भी रहने से लेकर खाने की सुविधा देखी गई। हालांकि सबकुछ ठीक मिला है। इस दौरान सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, नारी निकेतन का स्टाफ मौजूद रहा।