Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन इंद्रधनुष अभियान का किया शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 10:09 PM (IST)

    जिले में तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष-4.0 अभियान का बागपत सीएचसी में डीएम राजकमल यादव ने ड्राप पिलाकर किया।

    Hero Image
    मिशन इंद्रधनुष अभियान का किया शुभारंभ

    बागपत, जेएनएन। जिले में तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष-4.0 अभियान का बागपत सीएचसी में डीएम राजकमल यादव ने बच्चे को ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। निर्देशित किया टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिला और दो वर्ष तक के बच्चों छूटना नहीं चाहिए। समय पर सभी को प्रतिरक्षित करेंगे। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि तीन चरणों में मिशन इंद्रधनुष चलेगा। पहला चरण का शुभारंभ हो गया है। निर्देशित किया है कि नियमित टीकाकरण से छूटे जीरो से दो वर्ष के छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करेंगे। जिले में 6565 जीरो से दो वर्ष के बच्चे और 1453 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया हैं। टीकाकरण के लिए जिले में 460 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। निर्देशित किया नियमानुसार टीकाकरण करेंगे। इसका भी टीकाकरण होगा उसको पोर्टल पर एंट्री करेंगे। इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने उसके बाद बागपत सीएचसी का निरीक्षण किया। दवा के स्टाक देखा। मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली। छूटपुट कमियां मिली, जिसको दूर करने के लिए निर्देशित किया। सीएमओ डा. दिनेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दीपा सिंह, एसीएमओ डा. भुजवीर सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, डीएमसी कोर एड्रा फसीउर रहमान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत ललित कुमार आर्य मौजूद रहे। इन बीमारियों से बचाव को टीकाकरण सबसे बड़ा उपाय

    सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि बच्चे और गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीबी से बचाव को बीसीजी, लीवर की बीमारी को हेपेटाइटिस बी, पोलियो से बचाव को ओपीवी, काली खांसी, डिप्थीरिया, टेटनस, हेपेटाइटस बी, हिब संक्रमण से बचाव को पेंटावेलेंट, निमोनिया से बचावव को पीसीवी, डायरिया से बचाव को रोटा, मिजल्स और रुबेला से बचाव को एमआर और टिटनस, डेप्थीरिया से बचाव को टीडी का टीकाकरण बहुत जरूरी है। समय पर टीकाकरण से इन जानलेवा बीमारियों से बचाव ही एक मात्र उपाय है।

    comedy show banner
    comedy show banner