Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat News: पनीर के लिए घमासान, घराती-बराती, जमकर चले लात-घूंसे, भीड़ हटाने को पुलिस ने फटकारी लाठियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 01:13 PM (IST)

    Baghpat News बराती और घरातियों के बीच लात-घूसे और चारपाई के पाये से हुई जमकर मारपीट। पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। तमाशाई लोग वीडियो बनाने में लगे रहे। दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आई जहां दोनों में राजीनामा हो गया।

    Hero Image
    Baghpat News: बागपत में माही गार्डन के सामने बराती और घरातियों में होती मारपीट। जागरण

    बागपत, जागरण टीम। शादी समारोह में खाने में पनीर न मिलने पर बराती भड़क गए। इसी को लेकर घराती व बारातियों के बीच लात-घूसे चले। इतना ही नहीं चारपाई के पाये से भी प्रहार किया गया। पुलिस ने लाठी फटकारकर भीड़ को खदेड़ा। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बुधवार को बागपत शहर में बरात आई थी। मैरिज होम में शादी का कार्यक्रम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों से हो गई कहासुनी

    खाने में पनीर न मिलने पर कुछ बरातियों ने खाना परोस रहे युवकों से कहासुनी की। उसी समय डीजे पर मनमर्जी गाना न बजाने व डांस करने को लेकर बरातियों ने गाली-गलौज की। दुल्हन पक्ष के लोगों के समझाने के बाद भी बराती शांत नहीं हुए। इसी को लेकर घराती व बरातियों में झगड़ा हो गया। उनके बीच लात-घूसे, डंडे और चारपाई का पाये चले। जमीन पर गिरा-गिराकर पिटाई की गई। इसमें कई लोग चोटिल हुए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

    ये भी पढ़ें...

    Agra Top News: बस एक क्लिक में पढ़ें आगरा जिले की टाप फाइव खबरें, प्रेमिका देख पत्नी ने बरसाईं चप्पलें

    ये भी पढ़ें...

    Mathura Accident News: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का था सपना, कार ने 12 किलोमीटर घसीटा होनहार रिजपाल

    पुलिस युवकों को ले गई थाने

    तीन-चार युवकों को पुलिस पकड़कर कोतवाली ले जाने लगी। दोनों पक्षों के लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने उनको छोड़ा। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि शादी समारोह में मामूली विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में सुलह-समझौता हो गया है। झगड़े के समय किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की।